Noida: नोएडा पुलिस ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर, साइबर फ्रॉड और ड्रग्स तस्करी के मामले की ऐसे करें शिकायत

 
Noida: नोएडा पुलिस ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर, साइबर फ्रॉड और ड्रग्स तस्करी के मामले की ऐसे करें शिकायत

Noida: गौतमबुद्धनगर में साइबर फ्रॉड और ड्रग्स तस्करी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए नोएडा पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कोई भी व्यक्ति 24 घंटे फोन पर शिकायत दर्ज करवा सकता है या फिर कोई भी सूचना दे सकता है. मतलब कि अगर किसी के साथ कोई घटना होती है तो वह सबसे पहले इन नंबरों पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है. नोएडा पुलिस विभाग ने किसी भी साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए 0120-4846100 फोन नंबर जारी किये हैं. इस पर कॉल करके आपको अपनी शिकायत बतानी होगी.

अगर कोई ऐसा शख्स है जिसके बारे में आप जानते हैं कि वह फ्रॉड कर रहा है तो उसके बारे में भी जानकारी दे सकते हैं. इसके अलावा नशीले पदार्थों के मामलों की जानकारी देने के लिए कोई भी व्यक्ति 0120-4846101 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

Noida: नोएडा पुलिस ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर, साइबर फ्रॉड और ड्रग्स तस्करी के मामले की ऐसे करें शिकायत
cyber fraud

Noida में बढ़ रहे अपराधों पर लगेगा अंकुश

ऑनलाइन बैंकिंग और तमाम क्रेडिट और डेबिट कार्ड से हो रहे साइबर क्राइम पर अब पुलिस की पैनी नज़र है. नोएडा पुलिस के द्वारा जारी किये गए नम्बरों से लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब शिकायत के लिए कहीं भी भटका नहीं पड़ेगा. इन नंबरों पर कॉल करके आप बिना डरे शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कई बार ओटीपी के जरिये भी बैंक अकाउंट से लाखों पार हो जाते हैं. ऐसे में आपको भी थोड़ी सावधानी बरतने की जरुरत है. किसी भी अनजान कॉल पर कोई भी डिटेल शेयर ना करें. अगर कोई व्यक्ति आपसे आधार कार्ड या बैंक डिटेल मांगे तो उस नंबर की शिकायत तुरंत दिए गए नंबर पर दर्ज करवाएं. नोएडा पुलिस विभाग ने किसी भी साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए 0120-4846100 फोन नंबर जारी किये हैं.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)

इसे भी पढ़ें: Noida: इंस्टाग्राम पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर कर रहे थे आपत्तिजनक पोस्ट, दो गिरफ्तार

Tags

Share this story