Noida: मंगलवार को गौतमबुद्धनगर समेत यूपी में बंद रहेंगे निजी स्कूल, एसोसिएशन ने किया ऐलान

 
Noida: मंगलवार को गौतमबुद्धनगर समेत यूपी में बंद रहेंगे निजी स्कूल, एसोसिएशन ने किया ऐलान

Noida: यूपी के सभी जिलों में मंगलवार को प्राइवेट स्कूलों ने एकजुट होकर स्कूल बंद का ऐलान किया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह फैसला आजमगढ़ में छात्रा के सुसाइड के बाद टीचर और प्रिंसिपल की गिरफ़्तारी की घटना के बाद लिया है जिसकी वजह से कल गौतमबुद्ध नगर में भी स्कूल बंद रहेंगे। ग़ौरतलब है कि आजमगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल में छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने स्कूल की प्रिंसिपल और अध्यापक के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।

छात्रा की मौत के बाद बंद हुए स्कूल

घटना के बाद से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बैठक कर विरोध जताते हुए मंगलवार को यूपी के सभी जिलों में स्कूल बंद करने का ऐलान किया है वहीं मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है, कि स्कूल की प्रिंसिपल और अध्यापक उनकी बेटी को लगातार मानसिक रूप से टार्चर कर रहे थे जिसकी वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। वहीं घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने भी अपनी सफाई में कहा है कि मृतक छात्रा के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ था। मोबाइल बरामद होने की बात छात्रा के परिजनों को पता लग जाएगी इस डर से उसने सुसाइड कर लिया।

WhatsApp Group Join Now

छात्रा के परिजनों ने दी FIR की धमकी

घटना के बाद से स्कूल प्रशासन का दावा है कि मृतक छात्रा के परिजन लगातार उसे एफ़आइआर की धमकी दे रहे थे जिसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करा दी और पुलिस ने प्रिंसिपल और अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया, जोकि न्याय संगत नहीं है। स्कूल प्रशासन का यह भी कहना है कि अक्सर घटना होने पर अभिभावक स्कूल प्रशासन को ही दोष देता है और उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए अड़ जाता है। ऐसे में सरकार से हमारी मांग है कि अगर किसी स्कूल में कोई घटना होती है तो उसके लिए बिना जांच किए ही गिरफ्तारी करना सही नहीं है, इसीलिए हम मंगलवार को यूपी के सभी स्कूलों को 1 दिन के लिए बंद करने जा रहे हैं।

(Reported By Akram Khan… Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story