Noida: एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस ने पानी के टैंकर में पीछे से मारी टक्कर, सात लोग गंभीर रूप से घायल

  
Noida: एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस ने पानी के टैंकर में पीछे से मारी टक्कर, सात लोग गंभीर रूप से घायल

Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बिल्डिग के सामने ग्रेनो से आ रही रोडवेज बस ने पानी के टैंकर में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं मामले की सूचना पर थाना एक्सप्रेस वे की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल के लिए भेजा. जहां पर सभी का उपचार जारी है. वहीं पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में आज दोपहर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया. सिग्नेचर बिल्डिग के सामने ग्रेटर नोएडा की तरफ से आ रही सरकारी बस ने आइसर ट्रेक्टर (पानी का केंटर) में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 07 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं.

फिर थाना एक्सप्रेस वे पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर और कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हादसा होने से एक्सप्रेस-वे पर जाम की स्थिति की पैदा हुई जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में ट्रैफिक सामान्य हो गया. वहीं इस केस में पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni)

इसे भी पढ़ें: Noida: निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, सभी बूथों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी

Share this story

Around The Web

अभी अभी