Noida Video: Gadar 2 चलने में देरी को लेकर दर्शकों ने सिनेमाघर में काटा 'गदर', पुलिस ने उठाया ये कदम

 
Noida Video: Gadar 2 चलने में देरी को लेकर दर्शकों ने सिनेमाघर में काटा 'गदर', पुलिस ने उठाया ये कदम

Noida News: Gadar 2: देश में अब से लगभग 22 वर्ष पहले रिलीज हुई फिल्म "ग़दर एक प्रेम कथा" को देखने के लिए उस समय लोग लाइन में लगकर टिकट ले रहे थे और तकरीबन हर शो हाउसफुल जा रहा था।सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिका में बनी फिल्म "ग़दर एक प्रेम कथा" दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हुई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को अपने परिवार के साथ सिनेमाघर में देखा था। ग़दर एक प्रेम कथा की शानदार सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर ने 22 वर्ष बाद फिल्म का दूसरा पार्ट "गदर 2"बनाया है। गदर 2 के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट ने हाल ही में शहर शहर घूमकर फिल्म का प्रमोशन किया था जिसके बाद शुक्रवार को फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। गदर 2 के प्रमोशन के बाद लोगों में फिल्म को देखने के लिए जबरदस्त उत्साह है।शुक्रवार की शाम नोएडा के सेक्टर 18 में बने डीएलएफ मॉल के पीवीआर सिनेमा में “ग़दर 2” फिल्म देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे लेकिन तकनीकी खामी होने पर फिल्म का शो निर्धारित समय पर नहीं चलने से दर्शकों ने ही सिनेमाघर में “गदर” मचा दिया।

https://twitter.com/tvn_hindi/status/1690402638003916801?s=20

पुलिस ने शांत करवाया मामला

हंगामे होने पर भीड़ को देखते हुए सिनेमा प्रशासन ने पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ डीएलएफ मॉल के सिनेमा घर में पहुंच गए। जहां उन्होंने सिनेमा प्रशासन से बात करने के बाद लोगों को समझाया और दर्शकों के पैसे वापस करवाने का आश्वासन दिया। पुलिस के समझाने के बाद दर्शकों को टिकट के पैसे वापस कर दिए गए वही कुछ देर बाद दोबारा से फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू हुई जिसके बाद कुछ लोगों ने फिल्म को देखा।

WhatsApp Group Join Now

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें- Noida News: सेंट्रल नोएडा जोन के DCP अनिल यादव का ट्रांसफर, मिली ये जिम्मेदारी

Tags

Share this story

From Around the Web