Noida News: नोएडा में 21 सितंबर से 24 सितंबर तक बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल,सरकारी आदेश हुआ जारी

 
schools closed

Noida News:  ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी सरकार का पहला महत्वपूर्ण यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शो को शुरू होने में अब महज 2 दिन बचे हैं, ट्रेड शो की वजह से गौतमबुदनगर में बड़ी संख्या में दर्शक और तमाम वीवीआईपी मेहमानों को आना है। गौतमबुद्धनगर में 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर 2023 तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शो और दनकौर के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर मोटोजीपी रेस 22 सितंबर 2023 से 24 सितंबर 2023 तक होनी है जिसके दौरान बड़ी संख्या में लोग गौतमबुद्ध नगर आएंगे इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर विश्वविद्यालय और कॉलेजों को 21 सितंबर 2023 को दोपहर 2 बजे के बाद बंद करने का आदेश दिया है।  वहीं नर्सरी स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक को 22 सितंबर 2023 को पूरे दिन अवकाश रखने का आदेश दिया है। 


ग्रेटर नोएडा में होने वाले हैं 2 बड़े इवेंट 

गौतमबुद्धनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में दो बड़े इवेंट 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर 2023 के बीच में होने वाले हैं,जिनमे पहला इवेंट 21 सितंबर 2023 से 25 सितंबर 2023 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में शुरू होने वाला है, जोकि यूपी सरकार का पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शो है, इसके उद्घाटन के लिए 21 सितंबर 2023 को शाम 4 बजे देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू आ रही है।

WhatsApp Group Join Now

वहीं दूसरा इवेंट 22 सितंबर 2023 से लेकर 24 सितंबर 2023 के दौरान ग्रेटर नोएडा के दनकौर में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर मोटोजीपी रेस होने वाली है जिसको लेकर बड़ी संख्या में दर्शक, वीवीआईपी और विदेशी लोगों का जमावड़ा शहर में लगने वाला है। इसी वजह से शहर की तमाम मार्ग पर दबाव अधिक रहने की वजह से जाम लगने की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसको लेकर ट्रैफिक विभाग ने रणनीति तैयार की है, ताकि लोगों को जाम में फंसना नहीं पड़े, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों के आने की वजह से गौतमबुद्ध नगर के शिक्षण संस्थानों को 21 सितंबर को विश्वविद्यालय और कॉलेजों को दोपहर 2 बजे के बाद से बंद करने का आदेश दिया गया है।

वहीं नर्सरी स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक को 22 सितंबर 2023 को पूरे दिन बंद करने का आदेश दिया है, साथ ही इन दिनों में होने वाली परीक्षाओं के समय में भी फेरबदल कर दिया गया है। गौरतलब कि 21 सितंबर को बृहस्पतिवार है जबकि 22 सितंबर को शुक्रवार है दोनों दिन जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है हालांकि 23 सितंबर को शनिवार है और 24 सितंबर को रविवार है जिसकी वजह से दो और साप्ताहिक अवकाश हो जाने से अब 21 सितंबर 2023 से लेकर 24 सितंबर 2023 तक स्कूलों को बंद रहेंगे।

Tags

Share this story