Noida News: इस खास वजह से गौतमबुद्धनगर में 12 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
Noida News:गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 12 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद कर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है, जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को आदेश भेज कर 12 सितंबर को स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश मिलने के बाद जनपद के सभी स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज भेज कर मंगलवार 12 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश होने की सूचना दी है।आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर में प्रत्येक वर्ष द्रोण मेले का आयोजन किया जाता है। जिसकी वजह से जिले में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश प्रदेश सरकार की तरफ से घोषित किया जाता है।
द्रोणाचार्य मेला प्रसिद्ध मेला माना जाता है
दनकौर में लगने वाला द्रोणाचार्य मेला सबसे पुराना और प्रसिद्ध मेला है। इस मेले में बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है, जिसको लेकर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई रास्तों को बंद किया जाता है।आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी के बाद दनकौर में ऐतिहासिक कृष्ण जन्मोत्सव मेला शुरू होता है जोकि 10 दिन तक चलता है। इस बार दनकौर में द्रोणाचार्य मेला का आयोजन 7 सितंबर 2023 से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। 10 दिन तक चलने वाले इस मेले में नाट्य,प्रदर्शन, कुश्ती अखाड़ा, कबड्डी,मंदिर की भव्य रोशनी और धार्मिक कार्यक्रम मेले के मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसी को देखते हुए यूपी सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष गौतमबुद्ध नगर में द्रोणाचार्य मेले के दौरान एक दिन का सार्वजनिक अवकाश जनपद में घोषित किया जाता है।