Noida : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज दोपहर एक बजे सेक्टर-18 स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए.पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया था.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. वही आप के कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.सेक्टर-18 के चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि दोपहर में प्रर्दशन हुआ था जिसमें 12 लोग हिरासत में लिए गए हैं। आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मनीष सिसोदिया को किया गया कोर्ट में पेश
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया. बता दें कि कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो गई हैं. हालांकि कोर्ट ने अभी मनीष सिसोदिया की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखा गया है. माना जा रहा है कि कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें- IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ