Noida: अगर आप किसी डेटिंग एप पर चैटिंग करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-20 थाना की पुलिस ने एक नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. नाइजीरियन लड़के Tinder और Bumble जैसे डेटिंग एप पर लड़कियों से चैटिंग कर खुद को एनआरआई बताकर उनसे लाखों रुपए ठग लेते थे. वहीं पुलिस अब इनके अकाउंट खंगाल रही है.
दरअसल, सेक्टर-20 थाना में दो दिन पहले एक पीड़ित महिला ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस और साइबल सेल ने मिलकर दनकौर में किराए पर रहने वाले एक नाइजीरियन गिराह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक महिला भी दूसरी जगह से पकड़ी भी गई है जो कि भूटान की रहने वाली है, जिसे हिंदी भाषा भी आती है.
बता दें कि पांच नाइजीरियन लड़कों में केवल तीन के पास पासपोर्ट हैं, दो बिना पासपोर्ट ही अवैध रूप से ही भारत आए हैं. पुलिस के मुताबिक साल 2021 में पढ़ाई और इलाज के लिए ये नाइजीरियन वीजा लेकर भारत आए थे जिसकी समयविधि छह महीने पहले ही समाप्त हो चुकी है.
डेटिंग एप पर कैसे करते थे ठगी
टिंडर और बंबल जैसे तमाम डेटिंग पर नाम और फोटो किसी अंजान शख्स का लगाकर ये नाइजीरियन लड़के खुद को प्लास्टिक सर्जन और डॉक्टर बताकर लड़कियों से पहले चैटिंग शुरू करते थे और फोटो ऐसी किसी गुड लुकिंग लड़के की लगाते थे, जिससे लड़कियां मर-मिटती थी. खुद को भारतीय बताने के साथ ही ये अपने आप को एनआरआई बताते थे.

फिर जब बात लड़की से होने लगती थी तो ये मिलने के लिए कहने लगते थे. इसके बाद ये कहानी बनाते थे कि मैं भारत में एयरपोर्ट पर आ गया हूं लेकिन यहां पर मुझे कस्टम अधिकारी ने विदेशी मुद्रा लाने पर पकड़ लिया है जो कि इनके ग्रुप में एक महिला शामिल होती थी उसे यह अपना अधिकारी बनकर उस लड़की से बात करवाते थे और छोड़ने के लिए कस्टम डयूटी के नाम पर उससे यह महिला लाखों रुपए ऐंठ लेती थी.
अब तक कितने लोगों से की ठगी
पुलिस के मुताबिक इन नाइजीरियन लड़कों के मोबाइलों से 250 से लेकर 300 लड़कियों की चैटिंग मिली है. अब तक ये आरोपी सैकड़ों लड़कियों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं. बता दें कि आरोपी पिछले 7 से 8 सालों से लगातार लोगों को ठग रहे थे.पुलिस इनके दो बैंक खातों को फ्रीज कर चुकी है, जबकि चार और फ्रीज कराए जाने बाकी हैं. आरोपितों के पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल, तीन पासपोर्ट, 40,860 रुपए नकद और एक स्कूटी बरामद की है.
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया है कि इनके बैंक खातों की जानकारी की जा रही है. दो खाते फ्रीज कर लिए गए हैं, बाकी चार और खातों को फ्रीज किया जा रहा है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़ें: Noida Breaking: किराए पर मकान लेकर धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार, 7 लोग गिरफ्तार