Noida: करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्जीय गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, नौकरी लगवाने का देते थे झांसा
Noida: गौतमबुद्घ नगर में सीधे साधे लोगों को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाने वाले अंतरराज्जीय गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह आरोपी अब तक हजारों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं.
साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय सेक्टर-108 व थाना फेस 1 पुलिस ने मिलकर सेक्टर-06 के पास से अंतरराज्जीय गैंग के चार सदस्यों को धर दबोचा है. इनके पास से पुलिस को 01 लेपटॉप, 04 वॉकी-टॉकी फोन, एक स्मार्टफोन, एक की-पैड फोन व 03 हार्ड डिस्क, एक डेबिट कार्ड बरामद किया है.
ऐसे करते थे लोगों को चकमा
आरोपी सदस्य साईन और नौकरी डॉट कॉम से सारा डाटा उठाते थे. फिर यह नौकरी दिलाने के लिए लोगों को कॉल अपने झांसे में ले लेते थे.
इसके बाद यह मल्टीनेशनल कंपनी से बताकर स्वंय ही उनका रजिस्ट्रेशन करा लेते थे और जॉब देने के नाम पर खातों में पैसे मंगवा लेते थे. बाद में यह नंबर बंद कर देते थे.
आरोपितों की पहचान अमित कुमार जिला बागपत, दिव्य कुमार न्यू अशोक नगर दिल्ली, मेहुल दीप शास्त्री पार्क तीसरा पुस्ता दिल्ली और लव द्वेदी पुत्र राकरण द्वेदी नि0 ग्राम निठारी नोएडा जिला बाँदा के रूप में हुई है.
( Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़े: Noida: नशा मुक्ति केंद्र में हुई हत्या के केस में तीन और गिरफ्तार, आरोपितों ने बताया पूरा घटनाक्रम