Noida: MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

 
Noida: MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-63 थाना नोएडा पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर ठग को पकड़ा है जो कि एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर लोगों से अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है. इस पर 25,000 रुपए का इनाम भी था.

दरअसल, दिल्ली के रहने वाले तसकीर अहमद खान का खिलाफ सेक्टर-63 थाने पर केस दर्ज हुआ था, जिसमें उसने अपनी जमानत करा ली थी. मगर तस्कीर और उसके साथियों के विरूद्ध सेक्टर 63 थाने में ही दूसरी धारा के तहत 2/3 गैगेस्टर एक्ट हैं जिसमें वह काफी दिनों से फरार चल रहा था इसलिए इस पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था.

वहीं आज यानी बृहस्पतिवार को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आरोपी ठग को बहलोलपुर अण्डर पास से गिरफ्तार किया है. इसके अन्य साथियों की तालाश जारी है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida: निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, सभी बूथों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी

Tags

Share this story