Noida: ‘Farzi’ वेब सीरीज देखकर दिल्ली NCR में सप्लाई करने लगे थे फर्जी नोट, पांच गिरफ्तार और तीन फरार

 
Noida: ‘Farzi’ वेब सीरीज देखकर दिल्ली NCR में सप्लाई करने लगे थे फर्जी नोट, पांच गिरफ्तार और तीन फरार

Noida: नोएडा के सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने आज फर्जी नोट सप्लाई करने वाली दो चैन के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन लोग अभी भी फरार हैं. इनके पास से 2,000, 500 और 200 के 6 लाख 48 हजार नकली नोट मिले हैं.

दरअसल, दो दिन पहले मोरना थाना क्षेत्र में एक दुकान पर नकली नोट चलाते हुए एक शख्स पकड़ा गया था जिसके बाद पुलिस ने इस काम में जुड़े और चार शातिरो को सेक्टर-24 थाना की पुलिस ने पकड़ा है.

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया है कि बिहार के छपरा और दिल्ली से दो चैने फर्जी नोटों की सप्लाई की जाती थी. इसके बाद इन नकली नोटों को यह पांच लोग बाजार और दुकानों में चला देते थे.साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 10,000 रुपए के बदले इन्हें 30,000 रुपए के नकली नोट मिल जाते थे. जिन्हें यह बाजार में चलाते थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/tvn_hindi/status/1645779860441415683?s=20

कैसे आया ये आइडिया

आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि फर्जी वेब सीरीज देखकर वह बहुत प्रभावित हुए जिससे उन्हें यह आइडिया आया. फिर सोशल मीडिया पर फर्जी करेंसी के नाम से अकाउंट बनाया और सभी आरोपी वहां से ही एक दूसरे के संपर्क में आए.

गिरोह का मुख्य आरोपी फैज खान है जो कि कुवैत में ड्राइवरी करता था लेकिन इस समय दिल्ली आया हुआ था. इसके अलावा साउथ अरेबिया में शिबू खान रहता था यह भी ड्राइवरी करता था. यह दोनों आरोपी लखनऊ के निवासी हैं. वही आरोपी आयुष गुप्ता राजस्थान का रहने वाला है, आदित्य गुप्ता निवासी दिल्ली है और हरिओम अत्री का रहने वाला है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida: निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, सभी बूथों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी

Tags

Share this story