Noida: बेधड़क होकर घरों में कर रहे थे चोरी, लोगों के सहयोग से पुलिस ने दो शातिर दबोचे
Noida: सेक्टर-37 स्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर भागने का प्रयास करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने लोगों के सहयोग से धर दबोचा है. इनके पास से पुलिस को जेवरात, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
दरअसल, थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस को घर में चोरी होने की सूचना मिली थी जिस पर तुंरत कार्रवाई करते हुए घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार होने का प्रयास कर रहे दो चोरों को मुठभेड़ के दौरान सेक्टर-37 से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहचान ताज निवासी समयपुर, मेरठ और नौशाद सिंकद्राबाद, बुलन्दशहर के रूप में हुई है.
चोरों के पास से चोरी के 03 जोडी झुमके पीली धातु व 01 जोडी टॉपस पीली धातु व एक पिस्टल, तीन कारतूस व एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है.
वहीं इस मामले में एडीसीपी शक्तिदास अवस्थी ने बताया है कि इन पर पहले से कई सारे मामले दर्ज हैं. आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी को जा रही है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida- ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, होली के दिन सड़क पर बिल्कुल भी न करें ये 7 काम