Noida: सेक्टर 117 में मीट खरीदने को लेकर हुआ झगड़ा, शाहरुख नाम के युवक की चाकू से गोदकर की गई हत्या

 
Noida: सेक्टर 117 में मीट खरीदने को लेकर हुआ झगड़ा, शाहरुख नाम के युवक की चाकू से गोदकर की गई हत्या

Noida: सेक्टर 117 में एक मीट की दुकान पर दो ग्राहकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हत्या तक जा पहुंची। मृतक की पहचान मेरठ निवासी शाहरुख के रूप में हुई है, जिसे दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार दिया गया। घटना थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की है, जहां पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मीट खरीदते समय शुरू हुआ था विवाद

घटना के दौरान शाहरुख और एक अन्य ग्राहक मीट खरीद रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई। देखते ही देखते बहस ने उग्र रूप ले लिया और दूसरे ग्राहक ने शाहरुख पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story