Noida: स्टेडियम में Y20 चौपाल का हुआ आयोजन, चेयरपर्सन अनमोल बोले-'भारत को बनाना है विश्वगुरु'

 
Noida: स्टेडियम में Y20 चौपाल का हुआ आयोजन, चेयरपर्सन अनमोल बोले-'भारत को बनाना है विश्वगुरु'

नोएडा के सेक्टर-21 स्थित स्टेडियम में कल यानि बुधवार को Y20 चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें Y20 के चेयरपर्सन अनमोल सोवित, अर्थशास्त्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का विषय हेल्थ, वेलबीइंग एंड स्पोर्ट्स एजेंडा फ़ॉर युथ रहा. इस दौरान अनमोल ने कहा कि 'भारत को आगे ले जाना है और इसे विश्वगुरु बनाना है'.

फिर वह आगे कहते हैं कि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो वो काम कोई और नहीं देश के युवा सिर्फ कर सकते हैं. देश के इस सपने को पूरा करने के लिए कोई दूसरे देश से लोग नहीं आएंगे.

देश आज कई आयामों को छू रहा: गोपाल कृष्ण

वहीं अर्थशास्त्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि देश आज कई आयामों को छू रहा है. विश्व में अलग पहचान बना रहा है ये सब देश के युवा नागरिको के इच्छाशक्ति से हो रहा है. G20 में भारत इस बार प्रतिनिधित्व कर रहा है जो कि गर्व की बात है. देश आगे बढ़ रहा है और ये सब देश के युवाओं के कारण हो रहा है. देश के युवा आज अलग अलग क्षेत्र में अपना नाम कमा रहे हैं, ये गौरव की बात है.

इसके अलावा पुशअप्स में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले रोहताश चौधरी ने बताया कि युवाओं को खेल में आगे आना चाहिए. हर क्षेत्र में समानता से आगे बढ़ना चाहिए. युवाओं से ही देश का निर्माण होता है. कार्यक्रम में एसिड अटैक के खिलाफ काम करने वाले छांव फाउंडेशन के फाउंडर आलोक दीक्षित, नवरत्न फाउंडेशन के फाउंडर अशोक श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: सामाजिक कार्यकर्ता रवि राय आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

Tags

Share this story