नोएडा STF का बड़ा खुलासा: गाजियाबाद में चल रहा था फर्जी 'अवैध दूतावास', आरोपी हर्षवर्धन जैन गिरफ्तार

 
नोएडा STF का बड़ा खुलासा: गाजियाबाद में चल रहा था फर्जी 'अवैध दूतावास', आरोपी हर्षवर्धन जैन गिरफ्तार

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश एसटीएफ (Noida Unit) ने गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से एक फर्जी अवैध दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्षवर्धन जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को West Arctica और अन्य काल्पनिक देशों का एम्बेसडर बताकर वर्षों से लोगों को ठग रहा था।

किराए की कोठी से चला रहा था 'अवैध एम्बेसी'

KB-35 कविनगर में किराए पर ली गई कोठी से आरोपी दूतावास चला रहा था, जिसके बाहर डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियाँ, अलग-अलग देशों के झंडे और एक कार्यालय बना हुआ था। नोएडा STF को जानकारी मिली थी कि यह दूतावास बिना विदेश मंत्रालय की अनुमति के संचालित हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now

STF ने मारा छापा, बड़ी मात्रा में नकली दस्तावेज और कैश बरामद

FIR के अनुसार, छापे के दौरान STF को मिला:

  • 4 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियाँ

  • 12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट

  • विदेश मंत्रालय की मोहर लगे नकली दस्तावेज

  • 2 फर्जी पैन कार्ड, 2 प्रेस कार्ड

  • 34 नकली सरकारी और कॉर्पोरेट मोहरें

  • ₹44.70 लाख नगद

  • कई देशों की विदेशी करेंसी

फेक तस्वीरों और बड़े नामों का इस्तेमाल

हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे गणमान्य लोगों के साथ अपनी मॉर्फ की हुई तस्वीरें सोशल मीडिया और दस्तावेज़ों में इस्तेमाल कर लोगों को प्रभावित किया। STF को यह भी पता चला है कि आरोपी का संपर्क पहले चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी जैसे इंटरनेशनल हथियार डीलर से भी रहा है।

 पहले भी दर्ज हो चुकी है FIR

2011 में हर्षवर्धन पर अवैध सैटेलाइट फोन रखने का मामला दर्ज हुआ था। अब STF ने दोबारा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कई एजेंसियों को सूचना दी है।

Tags

Share this story