Noida: जेवर एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर हजारों को लगाया चूना, MBA कर खोली थी फर्जी कंपनी! दो गिरफ्तार

नोएडा: गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-63 में फर्जी कंपनी खोलकर हजारों लोगों को लाखों रुपयों का चूना लगाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी लोगों को जेवर एयरपोर्ट जो कि निर्माणाधीन है उसमें नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक आदमी से 15-20 हजार रुपए की ठगी कर रहे थे ऐसा कर के ये अब तक लाखों लोगों को लूट चुके हैं. इनके पास से 13 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 01 लैपटाप, 31 मोबाइल फोन, 11 डेबिट कार्ड, 52,000 रुपये नकद, 11 सिम कार्ड और 02 कारें बरामद की गई हैं।

सेक्टर-63 थाने पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देकर बताया है कि हमें जानकारी मिली थी सेक्टर-63 स्थित एक बिल्डिंग में फर्जी कंपनी चल रही है जिस पर पुलिस ने दबिश दी. जांच की तो पता चला है कि करीब एक साल से ये लोग जेवर एयरपोर्ट का नाम लेकर लोगों को एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी समेत तमाम तरह से रुपए ऐंठ लेते थे. एक आदमी से ये 15-20 हजार रुपए तक ठग लेते थे.
ठगी के पैसों से खरीदी थी कारें
इतना ही नहीं काम तेजी से चलाने के लिए इन ठगों ने कुछ लोगों को भी हायर किया था जो कि लोगों को मुद्रा योजना लोन समेत तमाम चीजों के झांसे में लेकर उनसे पैसा लूट लेते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपित ने ठगी के इन पैसों से दो कारें भी खरीद ली थी, जो कि पुलिस ने जब्त कर सीज कर दी हैं.
एमबीए और बीकॉम कर शुरू की फर्जी कंपनी
वहीं एसीपी अमित ने बताया कि 29 साल का योगेश शर्मा नाम का आरोपी डीयू से एमबीए तक की पढ़ाई कर चुका है. 28 वर्षीय चन्दन शर्मा मेरठ यूनीवर्सिटी से बीकाम कर चुका था. इसके बाद ही दोनों ने मिलकर ये फर्जी कंपनी शुरू की थी।मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया है कि ये लोग ऑनलाइन डाटा निकालकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे, जिस व्यक्ति को जैसी भी नौकरी की जरूरत होती थी उससे ये वैसे ही बात कर के पैसे ठग कर रहे थे।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )