Noida Traffic Diversion: नोएडावासी कृपया ध्यान दें! शोभायात्रा के कारण 9 अप्रैल को रहेगा डायवर्जन, देखें रूट लिस्ट

 
Noida Traffic Diversion: नोएडावासी कृपया ध्यान दें! शोभायात्रा के कारण 9 अप्रैल को रहेगा डायवर्जन, देखें रूट लिस्ट

अगर आप नोएडा में रहते हैं या फिर दिल्ली से अप-डाउन करते हैं तो फिर ये खबर आपके बहुत काम की है. नोएडा में 9 अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसको लेकर आज ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. शोभायात्रा सेक्टर-45 कांशीराम पार्क से शुरू होगी और सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम पर जाकर समाप्त होगी. इसलिए वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए कहा गया है.

  1. वाहन चालक छलेरा की तरफ से आकर सेक्टर-37 से डीएससी रोड होकर बॉटेनिकल, अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नयाबांस से जाने वाला यातायात सेक्टर-37 से महामाया फ्लाई ओवर वाया एक्सप्रेस-वे होकर गतंव्य की ओर जा सकेंगे.
  2. सेक्टर-71, सिटी सेंटर की ओर से आकर सेक्टर-37 से डीएससी रोड होकर बॉटेनिकल, अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नयाबांस से जाने वाला यातायात सेक्टर-37 से महामाया फ्लाई ओवर वाया एक्सप्रेस-वे होकर गतंव्य की ओर जा सकते हैं.
  3. एलीवेटेड से होकर आप अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नयाबांस की ओर जाने वाला फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से वाया एक्सप्रेस-वे जा सकता है.
  4. एमपी-01 मार्ग स्टेडियम की ओर से आकर रजनीगंधा चौक होकर नयाबांस की ओर जाने वाला डीएनडी फ्लाईओवर से वाया एक्सप्रेस-वे की तरफ से अपने घर को जाए.
  5. शिवानी फर्नीचर से नयाबांस की ओर जाने वाला स्टेडियम चौक व झुंडपुरा चौक से अपने गन्तव्य की तरफ जा सकेगा.
  6. सेक्टर-57, सेक्टर-12, 22, 56 तिराहा से सेक्टर-11, 12 नयाबांस की ओर जाने वाला सेक्टर-57 से गिझौड़ चौक होकर जा सकता है.
  7. सेक्टर-57, सेक्टर-12,55,56 तिराहा से सेक्टर-12,22 स्टेडियम से होकर जाने वाले वाहन चालक सेक्टर-57 से गिझौड़ चौक होकर जा सकते हैं.
  8. नयाबांस, हरौला से शिवानी फर्नीचर, मेट्रो अस्पताल, सेक्टर-12,55,56 की ओर जाने वाला रजनीगंधा होकर जा सकता है.
  9. कोंडल, झुंडपुरा से शिवानी फर्नीचर, मेट्रो अस्पताल, सेक्टर-12,55,56 की ओर जाने वाला झुंडपुरा चौक उघोग मार्ग होकर अपने गन्तव्य जा सकेंगे.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)

ये भी पढ़ें: Noida: पुलिस ने चलाया ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान! 1,669 वाहनों का हुआ ई-चालान और 65 गाड़ियां सील

Tags

Share this story