Noida: ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, होली के दिन सड़क पर बिल्कुल भी न करें ये 7 काम

 
Noida: ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, होली के दिन सड़क पर बिल्कुल भी न करें ये 7 काम

Noida: होली और शब ए बारात के त्योहार को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर की ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें लोगों से अपील कर कहा गया है कि इन सात कामों को सड़क पर बिल्कुल भी न करें वरना चालान होने के साथ ही आपको जेल भी हो सकती है. शब ए बारात और होली के कारण गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी कर कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग, स्टंटबाजी कतई न करें.

इसके लिए यातायात पुलिस और विशेष जांच दल की टीम सड़कों, तिराहों और चौराहों पर तैनात रहेगी. साथ ही कड़ी नजर भी लोगों पर रखी जाएगी.

सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान रखें ये बातें

1.वाहन को लापरवाही या अधिक गति से न चलाए।
2.शराब के सेवन कर वाहन न चलाए।
3.दुपहिया वाहन पर दोनो सवारी हेलमेट पहने, ट्रिपल राइडिंग न करे।
4.सीट बेल्ट अवश्य पहने।
5.सभी यातायात नियमों का पालन करे।
6.स्टंटबाजी या रेसिंग बिलकुल न करे।
7.अवयस्क या अनधिकृत व्यक्तियों को अपना वाहन चलाने की अनुमति बिलकुल न दे।
8.होली का पर्व सड़क पर न मनाए।
9.सड़कों पर हुडदंग न मचाएं।

WhatsApp Group Join Now

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida Breaking: किराए पर मकान लेकर धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार, 7 लोग गिरफ्तार

Tags

Share this story