Noida: ट्रैफिक एडवाइजरी जारी! 2 अप्रैल से बंद होगा ये एक रास्ता, वाहन चालक इन मार्गों का करें प्रयोग
Noida: नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी बृहस्पतिवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. 2 अप्रैल से सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-71 से होशियारपुर की ओर जाने वाले स्लिप रोड पर निर्माण होना है, इसलिए एक रास्ता बंद रहेगा. इस वजह से अन्य रास्तों से आवागमन करें.
दरअसल, सड़क के बीच में बने फुट ओवर ब्रिज के पिलर के कारण यातायात संचालन में दिक्कत होती है. साथ ही आमजन को असुविधा भी होती है जिसके लिए फुट ओवर ब्रिज के पिलर को हटाकर नए पिलर का निर्माण होना है.
इसलिए बालकनाथ की ओर से सेक्टर-71 अण्डरपास से होशियारपुर की ओर आने वाले मार्ग पर दो अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा और एक लेन का यातायात आवागमन बंद कर दिया जाएगा. वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए इन मार्गाें का प्रयोग करें.
1- लिंक रोड पर डीएससी रोड, सेक्टर-78, 50 आदि की ओर से आने वाला यातायात मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर-51 होकर जा सकते हैं.
2- वाहन चालक लिंक रोड पर डीएससी रोड, सेक्टर-78, 50 आदि की ओर से आने वाला यातायात सेक्टर-71, 61, 60 होकर अपने घर जा सकते हैं.
3- किसान चौक, पर्थला की ओर से आकर अण्डरपास होकर सिटी सेंटर की ओर जाने वाला यातायात बालकनाथ मंदिर से यू-टर्न लेकर सेक्टर-67 चौक, सेक्टर-60 से होकर जा सकते हैं.
4- किसान चौक, पर्थला की ओर से आकर अण्डरपास होकर सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन की ओर जाकर यू-टर्न लेकर मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर 51 होकर अपने घर जा पाएंगे.
5- सेक्टर-62, 60 की ओर से आकर अण्डरपास होकर सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन की ओर जाकर यू-टर्न लेकर मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर-51 होकर जा सकेंगे.
बता दें कि यातायात असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर आप संपर्क कर सकते हैं.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida - राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार, दो फोन और बाइक बरामद