Noida Traffic Challan: जारी हुआ फरमान! वाहन चालक कल से सड़कों पर न करें ये काम, वरना कटेगा तगड़ा चालान

 
Noida Traffic Challan: जारी हुआ फरमान! वाहन चालक कल से सड़कों पर न करें ये काम, वरना कटेगा तगड़ा चालान

नोएडा की सड़कों पर अगर आप वाहन लेकर दिनभर घूमते रहते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है क्योंकि कल से गलत साइड ड्राइविंग और नो पार्किंग जान में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ चालान (Traffic Challan) की कार्रवाई की जाएगी. यातायात व्यवस्था को ठीक करने के उद्देश्य से कल यानि 28 अप्रैल से अगले 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें ऐसे लोगों के चालान काटे जाएंगे. साथ ही वाहन सील भी किया जा सकता है. यह फरमान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जारी किया है.

दरअसल, गौतमबुद्धनगर में यातायात के सुगम संचालन में विभिन्न मुख्य मार्गों, मुख्य बाजारों एवं सेक्टर के अंदर स्थित मार्गों पर कंपनी व स्कूल बस, डंफर, ट्रक, कार इत्यादि वाहन अनाधिकृत रूप से पार्क किए जाने तथा रॉग साइड ड्राइविंग प्रमुख समस्या है, जिसके कारण पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर दिनांक 28.04.2023 से एक 15 दिवस का विशेष अभियान {Discipline on the Road-1} चलाया जाएगा. इस अभियान के दौरान थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के सख्त कार्रवाई करेगी.

WhatsApp Group Join Now

भूलकर भी न करें ये काम

1.रॉग साईड ड्राइविंग
2. नो-पार्किंग
3. अवैध पार्किंग

अभियान को सफल बनाने के लिए आज पुलिस उपायुक्त यातायात ने सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम/द्वितीय, समस्त यातायात निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक गणों की गोष्ठी आयोजित कर जानकारी दी. साथ ही निर्देश दिए गए कि जहां पर रोंग साईड ड्राइविंग, नो पार्किंग व अवैध पार्किंग की प्रमुख समस्या है, उन जगहों को चिन्हित किया जाए.

दोबारा नियम तोड़ने पर वाहन होगा सीज

इसके अलावा पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई करें. दोबारा नियम (Traffic Rules) तोड़ने पर बढ़ी दरों में चालान कर वाहन सीज कर दें. एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित पिक एवं ड्रॉप प्वाइंट के अलावा यदि किसी स्थान पर वाहन पार्क करना अथवा अवैध रूप से सवारी का उतारना और चढ़ाना हुआ दिखता है तो उसका भी वाहन सीज कर कार्रवाई करें. साथ ही व्यवसायिक वाहनों (कंपनी व स्कूल में संचालित बसों) के परमिट चेक करें. शर्तों का उल्लंघन करने पर वाहन का परमिट निरस्त कर रिपोर्ट ए0आर0टी0ओ0 को भेजी जाएगी.

य़े भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहन चालक ध्यान दें! चौड़ीकरण के चलते इन रास्तों का करें प्रयोग

Tags

Share this story