Noida: नोएडा पुलिस ने चलाया 'Discipline on the Road' अभियान, काटा 2,585 वाहनों का चालान

गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh) के निर्देश पर विपरीत दिशा में चलने वाले तथा नो-पार्किंग में खड़े वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं आज यानि सोमवार को 2,595 चालान किए गए हैं, जिसमें नो-पार्किंग के 307 चालान, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 331 लोगों का चालान और अन्य उल्लंघन में 1947 सहित अन्य वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव के नेतृत्व व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा विपरीत दिशा में चलने वाले तथा नो-पार्किंग में खड़ें वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए अभियान की शुरुआत हो गई है, जिसमें चालान काटने के साथ ही वाहन टो भी किए जा रहे हैं.
इसी क्रम में 28 अप्रैल से 12 मई तक सड़क सुरक्षा को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान "Discipline on the Road-1" के अंतर्गत विपरीत दिशा, नो-पार्किंग/अवैध पार्किंग तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जा रही है. वही आज अलग-अलग नियमों के उल्लंघन पर अलग-अलग चालान किए गए हैं.
1- नो-पार्किंग - 307
2- विपरीत दिशा - 331
3- अन्य उल्लंघन - 1947
4- कुल चालान - 2,585
5- क्रेन द्वारा टो वाहनों की संख्या- 51
6- सीज वाहनों की संख्या- 35
7- एफआईआर की संख्या- निल
8- शमन शुल्क - 33,500/-
ये भी पढ़ें: पत्नी के हाथ से मॉल में गिरा ढाई लाख का ब्रेसलेट, पुलिस ने खोजकर सौंपा