Noida News: नोएडा में वृक्षारोपण बना उत्सव! यूपी में 35 करोड़ पौधें दो चरणों में लगाने का टारगेट

 
Noida News: नोएडा में वृक्षारोपण बना उत्सव! यूपी में 35 करोड़ पौधें दो चरणों में लगाने का टारगेट

Noida News लगातार दूषित होती हवा और पर्यावरण के लिए हानिकारक रसायनों की वजह से जीवन खतरे की तरफ़ बढ़ता जा रहा है।हमारे आसपास लगातार पेड़ों की कमी की वजह से मनुष्य को कई प्रकार की जानलेवा जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।पर्यावरण संतुलित रहेगा तो स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा इसी को लेकर प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है।

आज 30 करोड़ पौधें लगाने का टारगेट

यूपी में वृक्षारोपण कार्यक्रम को दो चरणों में किया जा रहा है जिसके तहत आज 22 जुलाई को 30 करोड़ और 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। आज गौतमबुद्धनगर में पौधे लगाने के लक्ष्य की बात करे DFO प्रमोद कुमार के मुताबिक ज़िले में 9 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य मिला है इसी को लेकर आज जिले में कई जगह पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे इसके साथ ही जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी जगह-जगह वृक्षारोपण में भाग लेंगे, गौरतलब है कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अब लोग भी बेहद जागरूक हो चुके हैं और जगह-जगह पर उत्सव के तौर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

ज़िले की तमाम सोसायटियों में वृक्षारोपण

नोएडा ग्रेटर नोएडा की तमाम सोसाइटी,गांव और पार्कों में जहां वृक्षारोपण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है वही लोग अपने घरों के बाहर भी जहां जगह मिल रही है वहां वृक्षारोपण करने में लगे हुए हैं।ग्रेटर नोएडा की कई तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर बड़ी-बड़ी हाई राइज़ सोसायटियों में रेजिडेंट्स ने वृक्षारोपण किया है। जिले के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार विस्तार से बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में 20 विभागों और ज़िले की तीनों अथॉरटियों को लक्ष्य निर्धारण का आवंटन किया गया है जिसमें 11 लाख 95 हजार पौधे लगाए जाने हैं यानी कि जिले का जो लक्ष्य रखा गया है उससे लगभग ढाई लाख अधिक पौधे लगाए जाएँगे साथ ही वन विभाग 21 स्थानों पर पौधारोपण का विशेष आयोजन करने जा रहा है अन्य विभाग 894 स्थानों पर वृक्षारोपण करने की योजना बनाए हैं। इस तरह से कुल 915 स्थानों को चिन्हित कर वृक्षारोपण किया जाएगा।

Monsoon Session:मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे के चलते 24 जुलाई तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Tags

Share this story