Noida: वेब सीरीज देख लोगों से की करोड़ों की ठगी, साइबर थाने ने किया हाईटेक ठगी का बड़ा खुलासा

 
Noida: वेब सीरीज देख लोगों से की करोड़ों की ठगी, साइबर थाने ने किया हाईटेक ठगी का बड़ा खुलासा

Noida में 2 युवकों ने वेब सीरीज मनी हाईस्ट देखकर सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया। दिलचस्प बात यह है कि वेब सीरीज के किरदार के नाम पर ही आरोपियों ने अपने नाम भी रखे थे। नोएडा के साइबर थाना प्रभारी रीता यादव ने इस हाईटेक ठगी का खुलासा करते हुए आरोपियों के कब्जे से एक कार,लैपटॉप,11 मोबाइल एवं 23 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।

वेब सीरीज देख किया करोड़ों रूपए का घोटाला

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि स्पेनिश क्राईम ड्रामा मनी हाइस्ट वेब सीरीज देखकर आरोपियों ने सैकड़ों लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर करोड़ों रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के रहने वाले ऋषभ जैन उर्फ प्रिंस ठाकुर ने की जबकि दूसरे की पहचान कानपुर के काकादेव के रहने वाले रितेश चतुर्वेदी उर्फ अमित सिंह के रूप में हुई है।

WhatsApp Group Join Now

वीपीएन की मदद से हैक किया ईमेल

पुलिस ने खुलासा करते हुए आगे बताया कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले फेज 2 थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में रॉयल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के केपी प्रकाश ने साइबर थाने में कंपनी के साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने कंपनी के बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड सिम बंद करवा कर एयरटेल कंपनी के वीपीएन के माध्यम से ईमेल हैक कर मेल भेजकर कंपनी के बैंक खाते से एक करोड रुपए की रकम निकाल ली और उसे अलग-अलग 4 खातों में ट्रांसफर कर लिया, जबकि पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी कंपनी के खाते की गोपनीय जानकारी किसी को नहीं दी थी।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

साइबर थाने ने जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रॉयल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खाते की गोपनीय जानकारी जैसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अवैध तरीके से हासिल करते थे। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के सिम को स्वीप करते हुए बेनेफिशरी डिटेल जोड़ने के लिए संबंधित सिम पर ओटीपी प्राप्त किया जिसके बाद कंपनी के खाते पर रजिस्टर्ड मेल आईडी को हैक करते हुए मोबाइल ओटीपी बायपास कर कंपनी के खाते की ईमेल ओटीपी प्राप्त कर एक करोड़ रुपए को 4 बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए, खाते में धनराशि को ट्रांसफर करते समय आरोपियों ने डार्क वेब और विपीएन का प्रयोग किया था।

(Reported By Akram Khan… Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story