Noida News: दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना
Noida News: दिल्ली एनसीआर में शनिवार की शाम से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और देर रात से तेज बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है। शनिवार की शाम से शुरू हुई बारिश रविवार की सुबह में भी जारी रहने की वजह से अब लोगो को सर्दी आने का एहसास होने लगा है। लगातार बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में सितंबर के महीने में भी जून जैसी गर्मी से लोगों को सामना करना पड़ रहा था।सुबह होते ही तेज धूप और उमस की वजह से लोग घरों से निकलने से बच रहे थे।
सितंबर में इस तरह की गर्मी पड़ने से मौसम विभाग का मानना था कि पिछले 14 सालों का रिकॉर्ड टूटा है क्योंकि अमूमन सितंबर के महीने में इस तरह की गर्मी नहीं पड़ती है लेकिन मौसम ने शनिवार को करवट बदली तो आसमान में काले बादल छा गए।जिसके बाद शाम से ही तेज बारिश पढ़नी शुरू हो गई।बारिश शनिवार की रात भर हुई और रविवार को भी जारी है जिसकी वजह से लोगों को पिछले कुछ दिनों बेतहाशा गर्मी का सामना करना पड़ रहा था उससे थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के सभी हिस्सों में रविवार को भी तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 और 24 डिग्री सेल्सियस रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को सर्दी की आहट का भी एहसास होने लगा है।
(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)