Seema Haider Story: सीमा हैदर और सचिन मीणा की जान-पहचान कैसे हुई? जानें पाकिस्तानी सीमा की पूरी कहानी

 
Seema Haider Story: सीमा हैदर और सचिन मीणा की जान-पहचान कैसे हुई? जानें पाकिस्तानी सीमा की पूरी कहानी

Seema Haider Story: नोएडा से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर यमुना एक्सप्रेसवे के पास रबूपुरा कुछ दिनों पहले तक एक सामान्य कस्बा था, बिल्कुल पुराने देहाती कस्बे जैसा। लेकिन पिछले करीब एक हफ्ते से यहां 'पीपली लाइव' फिल्म जैसी हालत बन गई है। पाकिस्तान से भारत में एंट्री करनेवाली सीमा हैदर की वजह है।  सीमा ने दावा किया कि वो सचिन मीणा के प्यार में सरहद पार कर भारत आई है। 

सीमा हैदर की पूरी कहानी

सीमा ने मीडिया को बताया था कि पब्जी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन से उसकी जान पहचान हुई और वो उसे दिल दे बैठी। इसके बाद वो अपने चार बच्चों को लेकर अपने प्यार पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई और सचिन के साथ रहने लगी। मोबाइल फोन पर ऑनलाइन खेले जाने वाले पबजी गेम पर। रबूपुरा कस्बे के मीणा ठाकुरान मोहल्ले का रहने वाला 24 साल का सचिन मीणा सिर्फ आठवीं तक पढ़ा है। कोविड से पहले वह कस्बे में ही परचून की एक दुकान पर काम करता था। कोविड काल में दुकानें बंद हो गईं तो उसका काम भी चला गया। खाली बैठा सचिन मोबाइल पर पबजी गेम खेलता था। सितंबर 2020 में गेम खेलने के दौरान वह कराची की रहने वाली सीमा हैदर के संपर्क में आया। गेम खेलने के दौरान दोनों अपना माइक्रोफोन ऑन करके रखते थे। इस दौरान वे एक-दूसरे से बात करते थे। गेम चैट पर भी बातें किया करते थे। रोजाना तीन-चार घंटे वे गेम खेलते और एक-दूसरे से बात करते। कराची की रहने वाली सीमा हैदर शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं।

WhatsApp Group Join Now

जासूसी एंगल सामने आया

सीमा हैदर के भाई और चाचा दोनों ही पाकिस्तानी सेना में है इस एंगल पर भी एटीएस पूछताछ कर रही है। एटीएस की जांच सीमा हैदर के पासपोर्ट उसके आधार कार्ड और बच्चों से जुड़े दस्तावेज के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। इसी को लेकर सीमा हैदर से एटीएस ने कई सवाल किए साथ ही एटीएस ने अब तक की जांच कर रहे। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना प्रभारी को भी बुलाया और उनसे अबतक हुई जाँच के दस्तावेज भी अपनी जांच में शामिल कर लिए है।

नेपाल भी एटीएस की टीम भेजी जाएगी

एटीएस सीमा हैदर और सचिन के काठमांडू में मुलाकात और वहां होटल में रुकने के तमाम सबूत इकट्ठा कर जांच करने में जुटी है इसके साथ ही नेपाल भी एटीएस की टीम भेजी जाएगी ताकि वहां से भी और सबूत जुटाए जा सके वहीं पुलिस सूत्रों का दावा है कि सीमा हैदर उसके पति और ससुर से एटीएस और उसकी टीम बुधवार को भी पूछताछ कर सकती है जिस तरह से सीमा हैदर भारत में दाखिल हुई और मीडिया में सुर्खियां बन गई जिसके बाद अपने विभिन्न चैनलों को दिए गए इंटरव्यू और बयानों से सीमा हैदर अब विवादों में भी घिरती जा रही है वही अब लोकल पुलिस से हटकर जांच एटीएस के हाथों में पहुंच चुकी है।सीमा हैदर उसके पति और पाकिस्तान कनेक्शन के कई बयानों में विरोधाभास होने की वजह से जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और अब तेजी से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में किसान और सफाई कर्मचारियों का हल्ला बोल, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Tags

Share this story