Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, लूट की कई वारदातों का हुआ खुलासा
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने लूट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है जोकि पिछले काफी समय से दादरी और उसके आसपास के थाना इलाकों के लिए सिरदर्द बना हुआ था।पुलिस की मानें तो गाड़ी में लिफ्ट देकर यह बदमाश लोगों को रास्ते में लूट लेते थे और उसके बाद फरार हो जाते थे।ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना के कोतवाल सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बदमाशों ने 30 जुलाई को एक युवक को दादरी से गाड़ी में लिफ्ट देकर थोड़ी सी आगे चलने के बाद हाईवे पर कोट नहर के पास लूट लिया था।
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पीड़ित से बदमाशों ने एटीएम मोबाइल और नक़दी को लूट कर ले गए थे। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई थी। रविवार को दोपहर में बदमाश फिर से कुछ लोगों को निशाना बनाने के इरादे से लिफ्ट देने के लिए खड़े हुए थे जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को ट्रैस करना शुरू किया तो बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो रास्ते में ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
बदमाश के ऊपर 2 दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज
मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है वहीं पुलिस ने बताया है कि बदमाश जावेद उर्फ जबर है जिसके ऊपर 2 दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं वही दूसरे बदमाश जावेद पुत्र अनवर है जोकि ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर का रहने वाला है।दोनों बदमाश काफी समय से पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इनके कब्जे से 32 हज़ार रुपये, दो तमंचे, और घटना में इस्तेमाल होने वाली i10 गाड़ी बरामद कर ली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा