Noida News: अब हाईराइज इमारतों पर आग बुझाता हुआ दिखेगा रोबोट, फायर विभाग ने बनाया हाईटेक प्लान

 
Noida News: अब हाईराइज इमारतों पर आग बुझाता हुआ दिखेगा रोबोट, फायर विभाग ने बनाया हाईटेक प्लान

Noida News: अभी तक आपने विदेशों में या यूट्यूब पर ही जानलेवा जगह पर रोबोट को आग बुझाते हुए देखा होगा जिससे कि बेहद कम समय में तंग गलियां हो या फिर हाई राइज बिल्डिंग,ऐसी जगहों पर आग को रोबोट के जरिए अग्निशमन विभाग बहुत ही कम समय में कंट्रोल कर लेता है लेकिन अब गौतमबुद्धनगर को भी हाईटेक बनाने के लिए अग्निशमन विभाग ने नया प्लान तैयार किया है। जोकि लगभग अब अंतिम चरण में है।

जोखिम भरी जगह पर होगा यूज

जल्द ही आपको गौतमबुद्धनगर की हाई राइज बिल्डिंग या इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भयंकर आग को काबू में करने के लिए रोबोट को आग बुझाते हुए देख सकेंगे,फायर विभाग की माने तो ऐसी जगह जहां पर दमकल विभाग के कर्मचारियों को पहुंचकर आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। साथ ही जान जाने का भी जोखिम रहता है वहां अब रोबोट से आग बुझाई जा सकेगी।

WhatsApp Group Join Now

शहर में रोबोट से आग बुझाने का रास्ता साफ

अग्निशमन मुख्यालय ने नोएडा में रोबोट से आग बुझाने का रास्ता साफ करते हुए यहां जल्द ही रोबोट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।रोबोट की खासियत के बारे में बात की जाए तो दमकल कर्मचारी आपातकालीन स्थिति में घटनास्थल से लगभग 40 मीटर की दूरी पर खड़े होकर रोबोट को ऑपरेट कर सकेंगे। रोबोट 1 मिनट में 2000 लीटर पानी भी छोड़ेगा,साथ ही पथरीले रास्ते हो या फिर बेहद कम जगह पर लग रही आग,हर जगह हाईटेक तरीक़े आग को काबू करने में रोबोट अहम भूमिका निभाएगा हालांकि अभी देश के कई बड़े मेट्रो शहरों में फायर रोबोट का इस्तेमाल होता है। दमकल विभाग के कर्मचारियों को रोबोट चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद कर्मचारी रोबोट को चला पाएंगे।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ेंNoida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story