Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसाइटी में जानलेवा स्टंट का वीडियो आया सामने, 4 लड़के कपड़े उतार कर मचा रहे उत्पात

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश ग्रुप हाउसिंग सोसायटी इकोविलेज 3 में रविवार की रात एक वीडियो सामने आया है जिसमें चार युवक अर्धनंग हालत में शराब पीकर उत्पाद मचा रहे हैं, उत्पाद मचा रहे युवक जानलेवा स्टंट भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुपरटेक इकोविलेज 3 की पांचवी मंजिल पर चार लड़के शराब पीने के बाद उत्पात मचा रहे थे,जिसका किसी रेजिडेंट्स ने ऊपर अपने फ्लैट से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया पर मौजूद 1 मिनट 20 सेकंड के एक वीडियो में चार युवक शराब के नशे में पांचवी मंजिल की बालकनी और उसके पास बनी स्लैप पर एक दूसरे को गालियां भी बक रहे हैं। वीडियो में दो युवक अर्धनग्न हालत में दिख रहे हैं जबकि दो युवक बालकनी पर उनके साथ में खड़े हुए हैं।वीडियो देखकर लग रहा है कि चारों युवक शराब के नशे में हैं, चारों युवकों का हुड़दंग मचाते हुए का यह वीडियो सोसाइटी में ही रहने वाले किसी रेजिडेंट्स के द्वारा ऊपर से बनाया गया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसाइटी में जानलेवा स्टंट का वीडियो आया सामने, विडियो में चार लड़के कपड़े उतार कर शराब के नशे में मचा रहे हैं उत्पात @noidapolice #greaternoida #dangerous #stunt pic.twitter.com/RpWOsPUAIh
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) September 4, 2023
जान को जोखिम में डालकर किए स्टंट
वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि आखिर यह लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर शराब के नशे में किस तरह से जानलेवा स्टंट कर रहे हैं।वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक बालकनी के बराबर में बनी स्लैप पर अर्धनग्न हालत में बैठे हुए हैं वहीं दो युवक बालकनी पर खड़े हुए हैं, चारों युवक आपस में गालियां बक रहे हैं।वहीं स्लैप पर बैठे अर्धनग्न में हालत में दो युवकों को उठाने के लिए तीसरा युवक भी स्लैप के पास लटक कर स्टंट कर रहा है जिसको स्लैप पर बैठे दोनों युवक गाली देते हुए ऊपर उठा रहे हैं।रेजिडेंट्स का आरोप है कि सोसायटी में इन लोगों ने जमकर उत्पात मचाया है जिसकी वजह से यहां के लोगों में आक्रोश है। रेजिडेंट्स का कहना है कि गालियां बकने और इस तरह के स्टंट करने से छोटे-छोटे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। सोसाइटी में ही रहने वाले रेजिडेंट्स ने वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया है जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।