Noida News: आजमगढ़ की घटना को लेकर गौतमबुद्धनगर की शिक्षिकाओं ने किया धरना प्रदर्शन, बंद रहे निजी स्कूल

 
Noida News: आजमगढ़ की घटना को लेकर गौतमबुद्धनगर की शिक्षिकाओं ने किया धरना प्रदर्शन, बंद रहे निजी स्कूल

Noida News: यूपी के आजमगढ़ जिले में एक निजी स्कूल में छात्रा की सुसाइड के मामले में प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी के बाद स्कूल एसोसिएशन ने आज यूपी में निजी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था जिसके बाद गौतमबुद्धनगर में भी आज निजी स्कूल बंद रहे। घटना के विरोध में जिले के तमाम निजी स्कूलों के टीचरों ने डीएम कार्यालय परिसर में धरने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रही शिक्षिकाओं ने की मांग

शिक्षकों का कहना है कि आजमगढ़ में छात्रा की सुसाइड के बाद प्रिंसिपल और टीचर को परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था ।धरना प्रदर्शन कर रही शिक्षिकाओं की मांग है कि टीचर और प्रिंसिपल को तुरंत रिहा किया जाए और अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह आंदोलन व्यापक स्तर पर किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

श्रेया तिवारी ने की आत्महत्या

आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में एक छात्रा श्रेया तिवारी ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी,घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजनों ने प्रिंसिपल और टीचर पर उसे टार्चर करने का आरोप लगाया था वही स्कूल प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा था कि छात्रा के पास से मोबाइल मिला था जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी जाती इस डर से छात्रा ने सुसाइड कर लिया।घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं, कुछ लोग छात्रा की मौत के बाद इसको स्कूल प्रशासन की लापरवाही और मनमानी रवैया की वजह मान रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो टीचर और प्रिंसिपल को गिरफ्तार किए जाने को उचित नहीं ठहरा रहे हैं।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story