Greater Noida: अनियंत्रित होकर लुहारली टोल प्लाजा में जा घुसी बस! CCTV में कैद हुआ वीडियो, एक की मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लुहारर्ली टोल प्लाजा पर एक बस अनियंत्रित होकर घुस गई. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह दूसरे डिवाइर की तरफ चली गई, जिसकी चपेट में आने से टोल का सुरक्षाकर्मी घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

हादसा सीसीटीवी में कैद
वहीं हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। हादसे में बस ड्राइवर भी घायल हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, थाना दादरी क्षेत्र का यह मामला है, जहां पर यूपी की एक मिनी बस लुहारली टोल पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लाइन में जा घुसी जिसमें टोल के सुरक्षाकर्मी छोटे लाल निवासी खरगुड़ा जनपद बुलंदशहर गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही बस ड्राइवर भी घायल घायल हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा, लेकिन उपचार के दौरान सुरक्षाकर्मी छोटे लाल की मृत्यु हो गई
पंचनामा कर कार्रवाई शुरू
इस केस में फिर पुलिस ने सुरक्षाकर्मी के शव का पंचनामा कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. ड्राइवर को हिरासत में लेकर बस भी कब्जे में ले ली गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )
ये भी पढ़ें- IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ