ग्रेटर नोएडा में शनिवार को चोरों ने शनि बनकर लोगों पर बरपाया कहर, चोरी और लूट की कई वारदातों को दिया अंजाम

 
ग्रेटर नोएडा में शनिवार को चोरों ने शनि बनकर लोगों पर बरपाया कहर, चोरी और लूट की कई वारदातों को दिया अंजाम

ग्रेटर नोएडा में शनिवार का दिन चोर और लुटेरों का दिन बन गया,चोर और लुटेरों ने यहां शनि बनकर लोगों पर जमकर कहर बरपाया जिसके बाद लाखों के जेवरात और मोबाइल को चाकू की नोक पर लूट लिए गए। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के जलपुरा इलाके में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले ठेकेदार शाहिद के घर में दो युवक बाईक शनिवार की दोपहर में आते हैं और बाइक को घर के बाहर लगाकर अंदर चले जाते हैं। बदमाश अंदर पहुंचकर घर में मौजूद शाहिद की बीवी से कहते हैं कि उन्हें उनके पति ने भेजा है और कुछ जरूरी कागजात चाहिए जिसके बाद बदमाश महिला को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर देते हैं और घर में रखे हुए जेवरात और कैश लूटने के बाद ठेकेदार की पत्नी ने सोने के जो जेवरात पहने हुए थे उन्हें भी उतार कर ले जाते हैं। घर में दिनदहाड़े लूट की घटना को करने के लिए घुस रहे आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

CCTV में कैद वारदात

जिसमें दिख रहा है कि बाइक से दो युवक आते हैं और किराए पर रह रहे शाहिद ठेकेदार के घर के बाहर बाइक लगाते हैं और घर के अंदर चले जाते हैं थोड़ी ही देर बाद बदमाश दोबारा से मोबाइल पर बात करते हुए आराम से बाहर निकलते हैं ताकि किसी को घटना के बारे में शक नहीं हो और फिर वहां से फरार हो जाते हैं। पीड़ित शाहिद ने बताया कि बदमाशों ने उसके घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज और तहरीर थाना पुलिस को दी गई है पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन भी दे रही है।

WhatsApp Group Join Now

दूसरी घटना गुलिस्तानपुर गांव में हुई

वहीं दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके के गुलिस्तानपुर गांव में हुई है जहां नितिन शर्मा के मकान में रात को चोर घुस गए, घर में सो रहे परिवार को चोरी की भनक नहीं लगे इसके लिए आरोपी ने बेहद शातिर तरीके से घर में घुसकर कैश और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से निकल गए।घटना के बारे में जब पीड़ित परिवार सुबह उठा तो मकान के दूसरे कमरे में जाकर देखा तो सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा था और ज्वेलरी के डिब्बे खुले हुए पड़े थे जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने इलाके के लोगों और पुलिस को दी तो पता लगा कि इसी तरह की घटना दो-तीन जगह गांव में और हुई हैं जहां चोरों ने घर में घुसकर किराए पर रह रहे परिवारों से चाकू की नोक पर मोबाईल लूट की घटना की है।गुलिस्तानपुर गांव में कई घरों में चोरी की घटना सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है वही पीड़ित परिवार ने कुछ युवकों पर भी घटना में शामिल होने का शक जताया है उनका कहना है कि एक-दो दिन से कुछ युवक उनके घर के आसपास की रेकी कर रहे थे जिसके बाद घटना हुई है।पीड़ित परिवारों ने पुलिस को शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story