थाई महिला व्यापारी का नोएडा में उत्पीड़न: मॉल प्रबंधन पर FIR, थाई एंबेसी भी आई समर्थन में
नोएडा, यूपी। सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में एक थाईलैंड की महिला व्यापारी के साथ कथित उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता अजरा ने मॉल प्रबंधन और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-113 में एफआईआर दर्ज करवाई है। यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों में है क्योंकि थाई एंबेसी ने महिला की सुरक्षा को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय और नोएडा पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा है।
क्या हैं आरोप?
थाई नागरिक अजरा पिछले पांच महीनों से मॉल में ‘एथनिक’ नामक तीन कपड़ों की दुकानों का संचालन कर रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि मॉल प्रबंधन और इंचार्ज समेत पांच लोगों ने उनसे जबरन अतिरिक्त ब्रोकरेज और मेंटेनेंस शुल्क की मांग की। जब उन्होंने इस अवैध मांग को ठुकराया तो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, दुकानों को जबरन बंद कराया गया और बदसलूकी की गई।
बेटी के साथ मारपीट और पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप
अजरा का कहना है कि जब वह कुछ समय के लिए बैंकॉक गई थीं, उस दौरान मॉल कर्मियों ने उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की और धमकी दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि मॉल प्रबंधन की मिलीभगत से स्थानीय पुलिस ने उन्हें धारा 151 के तहत हिरासत में भी लिया था।
थाई एंबेसी ने दिखाई सक्रियता
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाई एंबेसी ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने नोएडा पुलिस कमिश्नर और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने और न्याय दिलाने की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
नोएडा सेक्टर-113 पुलिस ने अजरा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की पड़ताल तथ्यों के आधार पर की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।