Noida: इंस्टाग्राम पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर कर रहे थे आपत्तिजनक पोस्ट, दो गिरफ्तार

नोएडा: थाना बीटा-2 की पुलिस ने इंस्टाग्राम पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो आईफोन भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए लड़कों पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता का फोन नंबर एक पोर्न साइट पर भी अपलोड कर दिया था जिससे वह परेशान हो गई थी.
दरअसल, पीड़िता ने थाना बीटा-2 में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम पर उनकी फेक आईडी बना ली है जो कि उनके दोस्तों की फोटो को एडिट कर पोस्ट और मैसेज कर रहे हैं. साथ ही उन अज्ञात लोगों ने उनका फोन नंबर पोर्न साइट पर भी शेयर कर दिया था, जिससे उनके पास फोन भी आने लगे थे. इस बात से तंग आकर उन्होंने मामले की शिकायत की थी.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा
वहीं आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 22 साल के आदर्श गुप्ता, जनपद उन्नाव व सनी कुमार, ग्रेटर नोएडा को चूहडपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस इनका इतिहास खंगाल रही है. साथ ही इन आरोपितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं. अब आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की गला घोंटकर कर दी हत्या, महिला गिरफ्तार