Noida News: हिंदू युवक के मुस्लिम युवती से शादी के प्रपोजल पर युवती के परिजनों ने करवाया दिया ये खौफनाक काम

Noida News: बुलंदशहर जिले के जनपद गुलावठी के रहने वाले एक युवक के साथ हैरतअंगेज मामला सामने आया है, यहां के रहने वाले हिंदू युवक विशाल ने नोएडा की मुस्लिम युवती से शादी करने की इच्छा जताई तो परिवार वालों में से बहाने से बुलाकर उसका खतना करा दिया।घटना की जानकारी सामने आने के बाद पीड़ित युवक अपनी प्रेमिका के साथ पहले नोएडा के फ़ेस 2 थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचा लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया जिसके बाद पीड़ित युवक ने बुलंदशहर एसपी सिटी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
ऐसी रची पूरी साजिश
दरअसल, बुलंदशहर के गुलावठी इलाके का रहने वाला युवक नोएडा के फ़ेस 2 थाना इलाक़े की एक कंपनी में नौकरी करता था वहीं पर उसकी जान पहचान दूसरे समुदाय की युवती से हो गई ,धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साथ में जीने मरने की कसमें भी खाने लगे।युवक विशाल ने अपनी प्रेमिका से शादी की इच्छा जताई तो प्रेमिका भी विशाल से शादी की ज़िद पर अड़ गई।बेटी की ज़िद पर परिजनों ने बहाने से विशाल नोएडा बुलाया।आरोप है कि परिजनों ने एक डॉक्टर और तीन अन्य लोग बुलाकर घर पर उसे बेहोश कर दिया और एक निजी अस्पताल में ले जाकर उसका ख़तना करा दिया।
धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया
होश पर आने पर विशाल के साथ मारपीट करते हुए धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया। विशाल की प्रेमिका ने अपनी मां के मोबाइल से उसके परिवार वालों को बुलन्दशहर सूचना दी। पीड़ित के परिजन नोएडा पहुंचे और वहाँ से विशाल को मुक़्त कराया,वही प्रेमिका भी अपनी जान का खतरा महसूस करते हुए प्रेमी विशाल के साथ बुलन्दशहर आ गई। पीड़ित युवक और इसकी प्रेमिका ने नोएडा में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अब बुलंदशहर में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी से मिलकर पूरा मामला बताया जिसके बाद पुलिस जांच के आदेश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Noida News:ग्रेटर नोएडा और नोएडा वासियों को मिली नई सड़क की सौगात, मिलेगी रफ्तार, सुगम होगा आवागमन