Greater Noida के एक्सपोमार्ट में लगने वाले ट्रेड फेयर में दिखेगी UP के सांस्कृतिक विरासत की झलक
Greater Noida: उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होने वाला है।इस ट्रेड फेयर में प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत, खान-पान, वेश-भूषा, पर्यटन और प्रमुख उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी। ट्रेड फ़ेयर की तैयारी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, ईपीसीएच के चेयरमैन राकेश कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों संग एक्सपो मार्ट में बैठक की है।
इसके साथ संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए है।सीईओ रवि कुमार एनजी ने ईपीसीएच से कहा कि आधुनिक उत्तर प्रदेश की झलक दिखाने के लिए इससे बढ़िया प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता। इसलिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश हो या फिर, पूर्वांचल, अवध क्षेत्र हो या फिर ब्रज क्षेत्र, सभी जगहों की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत, खान-पान, वेश-भूषा, पर्यटन व प्रमुख उत्पादों की प्रस्तुति इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में दिखनी चाहिए। अलग-अलग टीमें बनाकर इन लोगों से संपर्क करने और ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने को कहा है।सीईओ ने एनसीआर के सभी शिक्षण संस्थानों, जिनमें स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सभी शामिल हैं, संपर्क करने को कहा है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व एनसीआर के अन्य शहरों की आरडब्ल्यूए व सामाजिक संगठनों को ट्रेड फेयर में बुलाने को अदेश दिया है। ट्रेड फेयर में जन सहभागिता के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों, प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग-बैनर लगाए जाएंगे। ट्रेड फेयर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के खुद के स्टॉल होंगे, जिन पर तीनों प्राधिकरणों की उपलब्धियां, वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट व भावी परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा की जाएगी। ट्रेड फेयर के दौरान लोक कलाकार प्रतिदिन सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी कलाओं को प्रदर्शित करेंगे। सीईओ ने ट्रेड फेयर से युवाओं को जोड़ने पर विशेष जोर दिया है। ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भर से उद्यमियों व व्यापारिक संगठनों को भी आमंत्रित किया जाएगा।बैठक में मेहमानों के ठहराने, सुरक्षा, परिवहन, ट्रैफिक व्यवस्था आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।ग्रेटर नोएडा के आधुनिक इंडिया एक्स्पो सेंटर एण्ड मार्ट में आयोजित यूपीआईटीएस के दौरान 15 प्रदर्शनी हॉल होंगे,जहां 2000 से अधिक प्रदर्शक, 5,00,000 से अधिक उपस्थितगण और 400 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खरीददार हिस्सा लेंगे।
5 दिवसीय आयोजन उत्तर प्रदेश में बी2बी ओर बी2सी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए कई सेक्टरों पर ध्यान केन्द्रित करेगा।विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्राफ्ट डेमोन्स्ट्रेशन, फैशन शो, लेज़र शो, ड्रोन शो, नॉलेज सेमिनार्स और सम्मेलन, एंजल निवेशक बैठकें तथा रिफ्रैशमेन्ट ज़ोन प्रदर्शनी का आकर्षण केन्द्र होंगे, जो सही मायनों में शो को सम्पूर्ण अनुभव बना देंगे।उम्मीद है कि यह शो प्रोडक्ट्स, कोमोडिटीज़ एवं सर्विसेज़ के लिए वन-स्टॉप शॉप की भूमिका निभाते हुए उत्तर प्रदेश की ओद्यौगिक क्षमता को बढ़ावा देने में कारगर होगा।यह उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और आने वाले सालों में राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने में मददगार होगा।
(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)