गाजियाबाद में महंगे टमाटर बनी सब्जी विक्रेता से मारपीट की वजह, वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

 
गाजियाबाद में महंगे टमाटर बनी सब्जी विक्रेता से मारपीट की वजह, वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

देशभर में टमाटर के दाम आजकल इतने महंगे हो गए हैं कि इसके लिए खाने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही सब्जी बेचने वालों को इसकी सुरक्षा के लिए बाउंसर रखने पड़ रहे हैं तो कहीं महंगे टमाटर ही मार पिटाई की वजह बन रहे हैं। जी हां ताजा मामला गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक का है जहां बाजार में एक महिला सब्जी खरीदने गई, ठेले पर सब्जी लगा रहे युवक ने महिला के खरीदने पर ढाई सौ ग्राम टमाटर दे दिए।ढा ई सौ ग्राम टमाटर में सिर्फ 4 टमाटर आने पर महिला ने दुकानदार से कुछ बोला तो दुकानदार ने भी महिला से टमाटर को लेकर कमेंट कर दिया जिसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी जो बाद में मारपीट की वजह बनी।

मामला बढ़ता देख लोगों ने करवाया शांत

महिला ने घटना की जानकारी देते हुए अपने पति को फोन कर दिया जिसके बाद पति सब्जी की दुकान पर पहुंच गया। सब्जी की दुकान लगा रहे दुकानदार से महिला के पति और उसके साथी ने मारपीट करनी शुरू कर दी।सड़क पर हो रहे हंगामे को देखते हुए आसपास काफी लोग जमा हो गए। जब लोगों ने मारपीट की वजह पूछी तो टमाटर की बढ़ती महंगाई इसकी वजह बताई गई, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि महिला के पति और उसके साथी ने सब्जी विक्रेता के साथ जमकर मारपीट की, मारपीट कर रहे दोनो युवकों ने सब्जी के ठेले पर रखे लाइट के रोड को उठाकर सब्जी विक्रेता पर कई वार किए, वही मौके पर जमा हुए लोगों ने दोनों तरफ से मामले को शांत कराया।

WhatsApp Group Join Now

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मारपीट का वीडियो 2 अगस्त की रात लगभग 9 बजे का बताया जा रहा है। वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे खूब देखा जा रहा है, हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने घटना से जुड़े किसी भी पक्ष की तहरीर नहीं देने पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस का कहना था कि अगर पीड़ित पक्ष आकर तहरीर देता तो आरोपियों खिलाफ जरूर कार्यवाही की जाती, गौरतलब है कि बनारस में एक सब्जी विक्रेता ने महंगे टमाटर की सुरक्षा में दो बाउंसर दुकान पर तैनात किए थे ताकि कोई भी टमाटरों को बिना पैसे दिए उठा नहीं पाए।

सपा नेता कसा तंज

सब्जी की दुकान पर तैनात बाउंसर यह तस्वीर टमाटर की सुरक्षा में लगे होने के बाद जब वायरल हुई तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इन तस्वीरों को ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा था कि टमाटर को जेड प्लस सिक्योरिटी दे देनी चाहिए, सब्जी विक्रेता ने एक बाउंसर को एक हजार रुपए पर हायर किया था मामला तूल पकड़ने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के लिए टीम भी भेजी थी वही अब गाजियाबाद में टमाटर को लेकर सड़कों पर हुए मारपीट के बाद सब्जी विक्रेताओं में फिर से खुद से ज्यादा टमाटर की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story