Noida: नोएडा में कल से ये रास्ते रहेंगे बंद! इन मार्गों का करें इस्तेमाल, वरना हो जाएंगे परेशान

 
Noida: नोएडा में कल से ये रास्ते रहेंगे बंद! इन मार्गों का करें इस्तेमाल, वरना हो जाएंगे परेशान

अगर आप नोएडा में रहते हैं या फिर ऑफिर के लिए रोजाना आते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. ईद की नमाज को लेकर गौतमबुद्ध नगर की ट्रैफिक पुलिस ने आज यानि बृहस्पतिवार को एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें बताया है कि 22 से 23.04.2023 को सुबह 06ः00 बजे से समाप्ति तक सेक्टर-08 या 09 स्थित मस्जिद के आसपास पड़ने वाले मार्गों पर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. इसलिए सभी वाहन चालकों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों से जाने के लिए कहा गया है.

ये रास्तें रहेंगे बंद

1-गोलचक्कर, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी से झुण्डपुरा चौक (उद्योग मार्ग) तक जाने वाले मार्ग पर सेक्टर-6 चौकी से ई-23 चौक तक यातायात बंद रहेगा.

2-शिवानी फर्नीचर से हरौला चौक जाने वाला मार्ग शिवानी फर्नीचर चौक से आई-66 सेक्टर-9 तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

3-सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर वाहनों की एंट्री नहीं होगी.

4-जे0पी0 कट से ए-19 सेक्टर-8 तक मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

5-चिपचाप चौक से नूरी क्रेन चौक तक मार्ग पर यातायात बंद रहेगा.

WhatsApp Group Join Now

इन रास्तों का करें प्रयोग

1.शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

2.गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

3.झुण्डपुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाला यातायात स्टेडियम चौक से रजंनीगन्धा चौक होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे.

4.गोलचक्कर चौक से संदीप पेपर मिल चौक से सैक्टर 06 चौकी चौक से वाहन चालक बायें मुडकर ई-65 से दाहिने मुड़कर सीधे जाकर ई-23 से बायें मुडकर झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

यातायात असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है. कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें: गिरोह का भंडाफोड़! नेवी का अफसर बताकर लड़कियों से करते थे दोस्ती, एक भारतीय महिला समेत आठ गिरफ्तार

Tags

Share this story