Noida News: किसानों की महापंचायत से बैकफुट पर आया नोएडा प्राधिकरण, 10 दिन में होगी जमीन की पैमाइश

 
Noida News: किसानों की महापंचायत से बैकफुट पर आया नोएडा प्राधिकरण, 10 दिन में होगी जमीन की पैमाइश

Noida News: नोएडा के सेक्टर 142 में स्थित शाहदरा गांव में बिल्डर ग्रुप 108 और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल लगातार जारी है। भारतीय किसान यूनियन (बलराज) पिछले 33 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है।किसानों की बृहस्पतिवार को महापंचायत हुई। जिसमें किसानों ने आरोप लगाया है कि प्राधिकरण और बिल्डर की सांठगांठ की वजह से किसानों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है, इसीलिए किसान संगठन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं ।किसानों का आरोप था कि उनकी जमीन को बिना सूचना दिए उसका अधिग्रहण कर बिल्डरों को भूखंड आवंटित कर नोएडा प्राधिकरण मोटा मुनाफा कमा रहा है लेकिन किसानों की मांगों को आज तक किसी भी प्राधिकरण ने पूरा नहीं किया है।

महापंचायत में किसानों का ऐलान

गौतमबुद्धनगर में ग्रेटर नोएडा, यमुना और नोएडा, तीन प्राधिकरण सरकार ने बनाए हुए हैं। महापंचायत में किसानों ने ऐलान किया कि उनकी जमीन जोकि बिल्डर ने जबरदस्ती कब्जा ली है उसकी बाउंड्री को आज सभी किसान तोड़ेंगे।बलराज भाटी के इस ऐलान के बाद सभी किसान इकट्ठा होकर बिल्डर के द्वारा बनाई गई बाउंड्री को तोड़ने के लिए आगे बढ़े तो पुलिस प्रशासन ने किसानों को आगे बढ़ने से रोक लिया,जिसके बाद किसानों ने जबरदस्त हंगामा किया। हंगामा की जानकारी होते ही नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग के ओएसडी देवेंद्र प्रताप सिंह और लेखपाल प्रवेश दीक्षित मौके पर पहुंच गए।

WhatsApp Group Join Now

अधिकारियों ने दिया किसानों को आश्वासन

किसानों के आक्रामक रुख को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि जब तक किसानों की जमीन की पैमाइश का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक बिल्डर ग्रुप 108 का काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा।प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि आगामी 10 दिन में किसानों की जमीन की पैमाइश का काम पूरा कर लिया जाएगा।अगर किसानों की जमीन पर बिल्डर ने अवैध कब्जा किया हुआ है तो उसे मुक्त कराया जाएगा और उसके बाद ही बिल्डर उस जमीन पर काम कर पाएगा।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें– Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story