Ved Van Park Noida: वेदवन पार्क के नए नियम आये सामने, अब इतनी ली जाएगी एंट्री फीस

Ved Van Park Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित वेदेव पार्क के बारे में तो आप सभी अच्छे से जानते ही होंगे, यह पार्क नोएडा में अच्छी खासी पहचान के साथ है इस पार्क की दिव्यता और भव्यता किसी को भी अपनी और आकर्षित बहुत ही आसानी से कर लेती है। इसके साथ ही आप वेदेव पार्क में अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही जरूरी खबर लेकर आए हैं। जी हां आपको बता दे प्रवेश और घूमने को लेकर नए नियम भी लागू कर दिए गए हैं। शारदीय नवरात्रि से वेतन पार्क में एंट्री करना काफी ज्यादा महंगा हो जाएगा इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण जल्द ही इस बात का आदेश भी जारी करने जा रहा है।
एंटी के लिए प्रवेश शुल्क बढ़ाया गया
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित वेदवन पार्क पिकनिक स्पॉट के लिहाज से बेहद खूबसूरत पार्क है। शाम को यहां होने वाला लेजर लाइट शो हर किसी का मन मोह लेता है। लेकिन नवरात्र से वेदवन पार्क में प्रवेश शुल्क बढ़ाया जा रहा है। शाम 4 बजे के बाद पार्क में प्रवेश करने वाले 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 20 रुपये शुल्क होगा। वहीं 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को 50 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। प्रवेश शुल्क में ध्वनि और प्रकाश लेजर शो का शुल्क भी शामिल है। इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा।
दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि पार्क के उद्घाटन के बाद लगातार आगंतुकों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्थिति यह है कि यहां आने वाले लोगों के वाहनों के कारण जाम जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। शुरुआती दौर में अथॉरिटी को भी नहीं पता था कि इतने लोग यहां आएंगे। लेकिन अब दर्शकों का रिस्पॉन्स देखने के बाद अथॉरिटी को जाम जैसी स्थिति के लिए दोबारा प्लान बनाना होगा। प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए सुबह के समय पार्क में टहलने वालों के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया गया है, लेकिन शाम को शुल्क लगाया जाएगा। यह व्यवस्था नवरात्र से लागू होगी।
ये भी पड़े:- Noida में जल्द लॉन्च होगा मेट्रो राइडिंग ऐप, मिलेगी ये सभी सुविधाएं