Noida News: लखनऊ से आई रिपोर्ट के बाद नोएडा की लैब और अस्पतालों के फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

लखनऊ से आई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब ऐसी लैब और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी हैं
  
Dengue

 

Noida News: उत्तर प्रदेश में इस समय डेंगू कहर बरपा रहे है,डेंगू की वजह से ज्यादातर अस्पतलों में मरीज को बेड मिलने में दिक्कत आ रही है, वहीं डेंगू के डर से हर कोई इलाज के लिए अच्छे से अच्छे अस्पताल का रुख कर रहा है लेकिन बड़े-बड़े नामी अस्पताल डेंगू का डर दिखाकर लोगों से पैसे भी ऐठने में लगे हुए हैं, जिसका खुलासा लखनऊ से आई एक रिपोर्ट के बाद गौतमबुद्धनगर में हुआ है, आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर में डेंगू के मरीजों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सिरों टाइप टेस्टिंग के लिए लखनऊ केजीएमयू में 50 मरीजो के सैंपल भेजे गए थे जिसमें से 29 मरीजों में वायरस नहीं मिला है जबकि निजी अस्पताल और लैब ने एलाइजा जांच से डेंगू की पुष्टि कर इलाज कर लोगों से मोटी रकम ऐठ ली थी। 

अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई  की तैयारी 

लखनऊ से आई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब ऐसी लैब और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी हैं,जल्द ही इनको स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग रैपिड किट से पॉजिटिव आने पर डेंगू को संदिग्ध मान रहा है एलाइजा से जांच के बाद ही डेंगू की पुष्टि कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल और लैब की ओर से एलाइजा जांच के बाद पुष्टि किए गए मरीजों में स्ट्रेन का पता लगाने के लिए 50 सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेजे थे यहां पर सीरों टाइप टेस्टिंग में 17 सैंपल में डेन 2 स्ट्रेन मिला जबकि अन्य सैंपल में कोई वायरस नहीं मिला है  मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि 29 सैंपलों में कोई वायरस नहीं मिला है। बुधवार को जिले में 6 और डेंगू के मरीज होने की पुष्टि हुई है जिनको मिलाकर अब गौतमबुद्ध नगर में डेंगू से प्रभावित मरीजों का आंकड़ा 359 पर पहुंच गया है। 


30 मरिजों में डेंगू होने की पुष्टि हुई थी

इससे पहले आपको बता दें कि मंगलवार को 30 मरिजों में डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू मरीज मिलने पर घरों पर लार्वा की जांच की जा रही है।स्कूलों ने भी एंटी लार्वा दवा छिड़कने की मांग जिला प्रशासन से की है।डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब जिला अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी हैं इसके साथ ही मरीजों की जांच के लिए भी जिला अस्पताल में समय सेंपल लेने का समय 2 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है, इससे पहले सिर्फ 11 बजे तक ही मरीजों के सैंपल लिए जाते थे।

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी