Noida News: सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, इस वजह से पति ने ही उतार दिया मौत के घाट

 
Noida News

Noida News: नोएडा के सेक्टर 20 थाना इलाके के सेक्टर 30 के ब्लॉक डी- 40 कोठी में रविवार को सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील रेनू सिन्हा की हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर उसके पति को सोमवार तड़के कोठी के स्टोर रूम से ही गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा के सेक्टर 6 में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया की सुप्रीम कोर्ट की वकील रेनू सिन्हा की हत्या प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उसके पति नितिन  नाथ सिन्हा ने की थी। पुलिस ने बताया कि नितिन नाथ सिंह कोठी को बेचना चाहता था इसके लिए उसने ग्राहक से बातचीत कर ली थी जिसके बाद कोठी कीमत तकरीबन 4 करोड रुपए तय हुई थी लेकिन रेनू सिन्हा कोठी को बेचने नहीं चाहती थी। घटना से एक दिन पहले कोठी को खरीदने वाला खरीददार उसको देखने भी आया था। रेनू सिन्हा ने कोठी को बेचने से मना कर दिया जिसके बाद पति-पत्नी दोनों में विवाद हुआ। 


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा 

कोठी बेचने को लेकर पति-पत्नी दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी नितिन नाथ सिन्हा ने अपनी पत्नी रेणु सिन्हा की तकिया मुंह पर रखकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति नेअपनी पत्नी का सिर दीवार में मारा जिससे उसे चोट भी आई और उसके शव को घसीटा हुआ बाथरुम में ले गया और वहीं बैठ गया। हत्या करने के बाद आरोपी कोठी के फर्स्ट फ्लोर पर बने स्टोर रूम में छिप गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नितिन नाथ सिन्हा का फोन ऑन था लेकिन वह रिस्पांस नहीं कर रहा था। सर्विलांस पर लगाने के बाद पुलिस को पता चला कि नितिन नाथ सिन्हा घटनास्थल वाली कोठी के आसपास ही कहीं है, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को तड़के कोठी पर पहुंचकर जांच की तो कोठी में बने स्टोर रूम का एक तरफ से ताला लगा हुआ था जबकि दूसरी तरफ से रूम अंदर से बंद था। पुलिस को शक हुआ जिसके बाद ताला तोड़ा गया तो वह गेट भी अंदर की तरफ से बंद था जिसके बाद पुलिस ने दूसरे गेट को तोड़ा तो नितिन नाथ सिन्हा स्टोर रूम में ही बैठा हुआ पुलिस को मिल गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। 

WhatsApp Group Join Now



मृतका वकील के भाई ने जीजा पर लगाया था आरोप

गौरतलब है कि रविवार को मृतक महिला वकील के भाई ने उसको कई बार फोन किया लेकिन फोन पर रिस्पांस नहीं मिलने की वजह से उसने सेक्टर 20 थाना पुलिस को सूचना दी जिसे बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर देखा और दरवाजा तोड़ा तो महिला वकील का शव बाथरूम में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुचकर सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो कैमरे का डीवीआर भी गायब था और घटना स्थल से मृतका महिला वकील का पति भी फरार था। घटना के बाद मृतका वकील के भाई ने अपने जीजा पर ही हत्या का आरोप लगाया था और कहा था कि इसका बहनोई उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। जिसके बाद जांच के दायरे में आरोपी नितिन नाथ सिंहा आ गया। पड़ोस के लोगों ने भी बताया कि अक्सर दोनों में झगड़े होते थे। मृतका वकील रेनू सिंहा का बेटा अमेरिका में नौकरी करता है और वह जब भारत आता है तो अपने पिता से बात भी नहीं करता था। फिलहाल पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पति नितिन नाथ सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Tags

Share this story