Noida News: ईस्टर्न पेरिफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज से प्रभावित किसानों को अगले हफ्ते से मिलेगा मुआवजा

Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को आपस में कनेक्ट करने वाला इंटरचेंज का काम अब तेजी से शुरू हो जाएगा क्योंकि यमुना विकास प्राधिकरण ने इस इंटरचेंज से प्रभावित होने वाले चार गांव के किसानों को मुआवजा देने का रास्ता साफ कर दिया है,अगले सप्ताह से इन किसानों को मुआवजे की धनराशि बांटना शुरू कर दी जाएगी,जिसके बाद 81 करोड रुपए की लागत से बन रहा है यह इंटरचेंज 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा, इसके बाद लोगों को तकरीबन 20 किलोमीटर दूरी तय करने से निजात मिल जाएगी।आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट बनने के बाद कनेक्टिविटी को ओर बेहतर करने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में कनेक्ट करने के लिए एक इंटरचेंज बनाया जा रहा है,इसके बनने के बाद लोगों को तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी तय करने से निजात मिल जाएगी और यात्री ईस्टर्न पेरिफेरल से ही इंटरचेंज का इस्तेमाल कर सीधे यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते एयरपोर्ट तक चंद मिनट में ही पहुंच जाएंगे।
किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटने का फैसला
मौजूदा हालात में ईस्टर्न पेरिफेरल से यमुना एक्सप्रेसवे पर आने के लिए यात्रियों को सिरसा टोल प्लाजा पर उतरना पड़ता है जिसके बाद परी चौक होकर यमुना एक्सप्रेसवे पर आना पड़ता है जिससे कि उन्हें लगभग 20 किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ती है और समय भी ज्यादा लगता है,इसी से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण ने इंटरचेज बनाने का फैसला किया है। यमुना अथॉरिटी ने जगनपुर-अफजलपुर, दनकौर, फतेहपुर और अट्टा गांव के किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटने का फैसला लिया है। यह अतिरिक्त मुआवजा एडीएम के द्वारा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते से मुआवजा मिलना शुरू हो जाएगा। किसानों को मुआवजा बांटने के बाद इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। क्योंकि यमुना अथॉरिटी इंटरचेंज के निर्माण कराने के लिए पहले ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर चुकी है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इंटरचेंज पर 18 महीने बाद वाहन उतरने और चढ़ने लगेंगे। इंटरचेंज बनने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।