Noida News:आवासीय भूखंड योजना के तहत 1184 भूखंड के लिए सवा लाख से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन, इस दिन खुलेगा ड्रॉ
Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण के द्वारा लांच की गई आवासीय भूखंड योजना के तहत 1184 भूखंड के किए 1,28,062 लोगों ने आवेदन किया है।गौरतलब है कि आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2023 तक थी लेकिन आवेदकों ने बड़ी संख्या में योजना के लिए आवेदन किया था जिसकी वजह से वेबसाइट पर तकनीकी खामियां आ गई थी जिसके बाद यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट क्रैश हो गई थी। वेबसाईट में तकनीकि खामी आने से ज्यादातर लोग आवेदन नहीं कर पाए थे इसलिए यमुना प्राधिकरण ने अंतिम तिथि को बढ़कर 4 सितंबर 2023 कर दिया था।
यमुना एक्सप्रेस वे से सटे इलाकों में विकास तेजी से होगा
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कुछ ही महीना बाद बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट बनने के बाद यमुना एक्सप्रेस वे से सटे इलाकों में विकास तेजी से होगा। युमना प्राधिकरण से कई मल्टीनेशनल और विदेशी कंपनियों ने औद्योगिक भूखंड की मांग की है जिससे कि वह यहां अपनी मैन्युफैक्चरिंग इकाई लगा सकें। यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर 16,17 और 20 में 1184 आवासीय भूखंड के आवंटन की योजना भी लॉन्च की थी।योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2023 थी लेकिन वेबसाईट में तकनीकी खामी होने की वजह से आवेदन की अन्तिम तिथि को 1 सितंबर 2023 से बढ़कर 4 सितंबर 2023 कर दिया गया थ।
18 अक्टूबर को ओपन होगा ड्रॉ
आवासीय भूखण्ड योजना का ड्रॉ 18 अक्टूबर को किया जाएगा।आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण के द्वारा आवासीय भूखंड योजना को यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 16,17 और 20 में लॉन्च किया गया है, आवासीय भूखंड के क्षेत्रफल की बात की जाए तो 120 मीटर, 162 मीटर 200 मीटर,300 मीटर, 500 मीटर,1000 मीटर और 2000 मीटर है। प्राधिकरण के द्वारा लॉन्च की गई आवासीय भूखंड योजना में अगर आपका प्लॉट निकलता है तो उसके लिए प्राधिकरण ने 24,600 रूपये प्रति वर्ग मीटर की धनराशि निर्धारित की है। प्राधिकारण के द्वारा लांच की गई इस योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला था जिसकी वजह से 1184 आवासीय भूखंड की योजना के लिए 2,22,111 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन स्क्रूटनी के बाद 1,28,062 आवेदन जमा हो पाए है।