जानिए किस राशि के जातकों के लिए कौन सा रत्न है शुभ
हिंदू धर्म में पौराणिक मान्यताओं और शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक राशि के जातक के लिए कोई एक रत्न जरूर शुभ होता है. वहीं किसी भी जातक ने यदि गलत रत्न को धारण कर लिया तो उसे उससे कई प्रकार से नुकसान भी होते है.
प्राचीन काल में ग्रंथो के अनुसार करीब 84 रत्न है, जिसमें से आज के समय में 9 रत्न ही उपलब्ध है. इन्ही 9 रत्नों के कई उपरत्न भी उपलब्ध हैं. आइए अब जानते है की किस जातक को कौनसा रत्न धारण करना चाहिए.
कौन सा रत्न है शुभ
मेष और वृश्चिक राशि वालों के लिए मूंगा पहने की सलाह दी जाती है. मूंगा धारण करने से साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. पुलिस, आर्मी, डॉक्टर, प्रॉपर्टी का काम करने वाले, हथियार निर्माण करने वाले, सर्जन, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर इंजीनियर आदि लोगों को मूंगा पहनने से विशेष लाभ होता है. रक्त संबंधी रोग, मिर्गी तथा पीलिया में भी लाभदायक माना गया है.
यदि कुंडली के अनुसार मूंगा नहीं पहना है, तो यह नुकसान भी कर सकता है. इससे दुर्घटना भी हो सकती है. कहते हैं कि इसका भार जीवनसाथी पर रहता है. इससे पारिवारिक कलह, कुटुम्ब से मनमुटाव और वाणी में दोष भी उत्पन्न हो सकता है. शनि और मंगल की युति कहीं भी हो तो मूंगा नहीं पहनना चाहिए.
शुक्र की राशि वृषभ और तुला वालों के लिए हीरा पहनने की सलाह दी जाती है. हीरा मालामाल भी कर सकता है और कंगाल भी. इसे पहनने से रूप, सौंदर्य, यश व प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. कहते हैं कि यह मधुमेह रोग में लाभदायक है.
पन्ना रत्न धारण करने के लिए मिथुन और कन्या राशि के जातकों को सलाह दी जाती हैं.
चंद्र की राशि कर्क और गुरु की राशि मीन राशि वालों के लिए मोती पहनने की सलाह दी जाती है. इसके पहनने से मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं. मन की बेचैनी मिट जाती है. इसे धारण करने पर सर्दी-जुकाम में फायदा, भयमुक्त जीवन और सुख बढ़ता है.
सिंह राशि वालों के लिए लिए माणिक पहनने की सलाह दी जाती है. माणिक या माणिक्य से राजकीय और प्रशासनिक कार्यों में सफलता मिलती है. यदि इसका लाभ हो रहा है तो आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी अन्यथा सिरदर्द होगा और पारिवारिक समस्या भी बढ़ जाएगी.
शनि की राशि कुंभ और मकर राशि वालों के लिए नीलम पहनने की सलाह दी जाती है. शनि लग्न, पंचम या 11वें स्थान पर हो तो नीलम नहीं. नीलम आसमान पर उठाता है और खाक में मिला भी देता है. इसीलिए कुंडली की जांच करने के बाद नीलम पहनें. यह व्यक्ति में दूरदृष्टि, कार्यकुशलता और ज्ञान को बढ़ाता है.
धनु और मीन राशि वालों को पुखराज रत्न धारण करने को कहा जाता हैं. इस रत्न को धारण करने से शिक्षा और कार्य के क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलती है. मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि वाले लोग यदि पुखराज पहनते हैं तो संतान, विद्या, धन और यश में सफलता मिलती है.
राहु के लिए गोमेद पहनने की सलाह दी जाती है. गोमेद धारण करने से नेतृत्व क्षमता का इजाफा होता है. कहते हैं कि गोमेद काले जादू से रक्षा करता है. अचानक लाभ पहुंचाता है और अचानक होने वाले नुकसान से भी रक्षा करता है.
केतु के लिए लहसुनिया पहनने की सलाह दी जाती है. इसे संस्कृत में वैदुर्य कहते हैं. व्यापार और कार्य में लहसुनिया पहनने से फायदा मिलता है. यह किसी की नजर नहीं लगने देता है.
यह भी पढ़ें: हिन्दू धर्म में स्वास्तिक का महत्व जानकर आप हो जाएंगे हैरान