भगवान गणेश जी, भोलेनाथ, श्री राम और हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए, कौन सा भोग है पसंद?

 
भगवान गणेश जी, भोलेनाथ, श्री राम और हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए, कौन सा भोग है पसंद?

हिंदू धर्म में शास्त्रों के अनुसार जिस प्रकार देवी देवताओं की पूजा पाठ के अलग अलग दिन है, उसी प्रकार सभी देवी देवताओं को लगने वाला भोग भी अलग होता है. शास्त्रों के अनुसार भगवान इस संसार के प्रत्येक घर में वास करते हैं. इसीलिए हम उनका भोग से लेकर शयन तक का सभी ध्यान रखते है.

भगवान को भोग लगाते वक़्त इस मंत्र का उच्चारण अवश्य करना है

त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये ।
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।

चलिए अब जानते है की कौनसे देव को क्या भोग है पसंद

सबसे पहले हम बात करेंगे सर्वप्रथम पूजे जाने वाले देव गणेश जी की. गणेश जी को मोदक अति प्रिय है. मोदक के अलावा गणेश जी को मोतीचूर के लड्डू भी पसंद हैं. गणपति को शुद्ध घी से बने बेसन के लड्डू भी पसंद हैं. इसके अलावा आप उन्हें बूंदी के लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

अब बात करते है बाबा भोलेनाथ को भोग में क्या पसंद है

भगवान शिव को प्रसाद के रूप में भांग धतूरा और पंचामृत पसंद है. इसके अलावा बाबा मिश्री, रेवड़ी और चिरोंजी के भोग को भी पसंद करते है.

चलिए जानते है भगवान विष्णु को किसका भोग चढ़ता है

भगवान विष्णु को खीर या सूजी के हलवे का भोग बहुत पसंद है. खीर कई प्रकार से बनाई जाती है. याद रखें भगवान् विष्णु के भोग में तुलसी जरूर डालें क्योंकि नारायण तुसली के बिना भोग स्वीकार नहीं करते है.

प्रभु श्री राम का भोग

भगवान श्रीराम जी को केसर भात, खीर, धनिए का भोग आदि पसंद हैं. इसके अलावा उनको कलाकंद, बर्फी, गुलाब जामुन का भोग भी प्रिय है.

अब जानते है राम भक्त हनुमान जी का भोग क्या है

हनुमान जी महाराज को पंच मेवा, हलवा, चना, मोतीचूर का लड्डू, इमारती, डंठल वाला पान, चूरमा और केसर भात अति प्रिय है. इसके अलावा यदि कोई भी भक्त बाबा को 5 मंगलवार तक चोला चढ़ाता है और भोग लगाता है तो हनुमान जी महाराज उसके सभी कष्ट दूर कर देते है.

यह भी पढ़ें: भगवान कृष्ण अपने सिर पर मोर पंख क्यों धारण करते हैं

Tags

Share this story