ऐसा क्या करें कि मां लक्ष्मी आ जाएं आपके द्वार
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को सुख समृद्धि और वैभव की देवी माना जाता है. मां लक्ष्मी को चंचल स्वभाव का धनी माना जाता है. इसी के चलते ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी एक स्थान पर पर अधिक समय तक नही रहती है. यदि लक्ष्मी जी को किसी दूसरे स्थान से मोहित किया जाए तो वह उधर चली जाती है. जिसके लिए आपको दो काम करने होंगे– एक ताकि वो आपके निवास स्थान में प्रवेश करें, और दूसरा कि जब वो आ जाएँ, तब आप उन्हें हर तरह से संतुष्ट रखें ताकि वो आपके घर में ही विराजमान रहें.
चलिए पहले जानते है कि मां लक्ष्मी का अपने निवास स्थान पर आगमन कैसे करें. आपकों अपने घर के प्रवेश द्वार पर विशेष ध्यान देना होगा, मतलब कि उसे जितना हो सके, स्वच्छ और सुंदर रखें. जैसे हम दीपाेत्सव यानी दीपावली के दिन अपने घर के द्वार को सजाते-संवारते हैं, आपको कुछ वैसा ही करना है.
यह करने से होगी मां लक्ष्मी की कृपा
प्रवेश द्वार पर सुंदर बंधनवार लगाएँ, हर शाम दीपक लगाए. एक सुंदर सी लाइट अपने द्वार पर लगाइए. प्रकाश और साफ-सफाई-सुंदरता लक्ष्मी माँ को आपके आशियाने की तरफ आकर्षित करेंगी.
दिये-मोमबत्तियों से विशेष लगाव है, माता लक्ष्मी को इसलिए केवल द्वार पर ही नहीं, घर के अंदर भी नित्य दीपक, टी लाइट या मोमबत्ती से रोशनी करें. मंदिर या पूजा घर में तो आपको शाम के समय एक दीपक जलाना ही चाहिए. घर में लक्ष्मीजी और गणेशजी की चांदी की मूर्तियों को रखना शुभ माना जाता है, लेकिन यह जरूरी है कि इन मूर्तियों की आप नियमित रूप से पूजा-अर्चना करें.
पौराणिक और धार्मिक मान्यता है कि धन की देवी को वो भक्त नहीं पसंद जो धन-वैभव केवल अपने लिए ही सोचते हैं और अपना पैसा जरूरतमन्द लोगों के साथ नहीं बांटते. इसके लिए आप अपनी इच्छानुसार और अपने सामर्थ अनुसार समय-समय पर दान दें, जरूरतमंद लोगों की सहायता करें.
यह भी पढ़ें: दाहिनी आंख फड़कना किस बात का संकेत देता है?