वास्तु के अनुसार रसोई घर में किस रंग की दीवारें हो?

 
वास्तु के अनुसार रसोई घर में किस रंग की दीवारें हो?

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्रों के अनुसार ही अधिकतर काम होते है. वास्तु के अनुसार कोई भी काम करने से सब अच्छा होता है. यदि आप भी अपने घर को वास्तु दोषों से मुक्त रखना चाहते है तो आज ही जानें की आपके घर की रसोई का रंग कैसा होना चाहिए.

पहले हम बात करते है रसोई की दिशा कि तो हमारे घर की रसोई ईशान दिशा के अलावा किसी अन्य दिशा में हो सकती है. वैसे वास्तु के अनुसार दक्षिण पूर्व दिशा को रसोईघर के लिए उत्तम दिशा माना जाता है.

रसोई घर में इस रंग की दीवारें होनी चाहिए

अब बात करते है रसोई घर की दीवारों के रंग की. रसोईघर में अग्नि देव का वास माना जाता है. और अग्नि का रंग लाल होता है इसीलिए हमें रसोई की दीवार में लाल रंग करना चाहिए. इसके अलावा सतरंगी और पीला रंग भी चलता है क्योंकि लाल रंग सभी के लिए शुभ नहीं होता है. शास्त्रों के अनुसार लाल और नारंगी रंग को इसलिए भी बताया गया है क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती हैं.

WhatsApp Group Join Now

आज के आधुनिक समय में सभी अपने घर को अच्छा देखना पसंद करते है, इसीलिए वह घर में डिजाइन भी करवाते है. यदि आप भी अपने रसोईघर में ऐसा करना चाहते है और वास्तु का भी ध्यान रखना चाहते है तो आप लाल रंग की टायल लगवा सकते है. आप इन टायल को सफेद रंग की टायल के साथ लगाए उससे आपका रसोई घर अच्छा भी दिखेगा और वास्तु का दोष भी नहीं रहेगा.

अपने रसोई घर में लाल रंग के पेंट और टायल के अलावा आप चाहें तो लाल रंग के वॉलपेपर भी चुन सकती हैं. वॉलपेपर पेन्‍ट के मुकाबले काफी सस्‍ता आता है और इसको आप अपनी इच्‍छा अनुसार चेंज भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पौराणिक कथाओं के आधार पर जानिए क्या है अधिक मास?

Tags

Share this story