फेंगशुई के अनुसार कैसी होनी चाहिए घर की साज सज्जा

 
फेंगशुई के अनुसार कैसी होनी चाहिए घर की साज सज्जा

आजकल चीनी वास्तु शास्त्र का चलन तेजी से बढ़ रहा है. फेंगशुई द्वारा मानव जीवन को परेशानियों और वास्तु दोषों से मुक्त कराने के अनेक टिप्स बताए गए हैं. फेंगशुई के अनुसार परिवार को खुशहाल और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहने के लिए जिन वस्तुओं के बारे में बताया है. वे सब वस्तुएं हमारे आसपास ही बाजार में उपलब्ध होती है. जिसे खरीदकर आप अपने घर को वास्तु दोषों से भी बचा सकते हैं.

फेंगशुई

फेंगशुई चीनी वास्तुशास्त्र है. फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है फेंग और शुई. फेंग का अर्थ होता है वायु और शुई यानि जल. अर्थात फेंगशुई जल व वायु पर निर्धारित है. जिस प्रकार जीवन जीने के लिए वायु की आवश्यकता होती है. उसी प्रकार उतनी ही जल की भी आवश्यकता होती है.

WhatsApp Group Join Now

फेंगशुई के अनुसार घर की सज्जा के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

घोड़े की तस्वीर- घर में घोड़े की तस्वीर सज्जा के लिए उपयोग करने के साथ ही आपके जीवन में आने वाली समस्याओं को भी सुलझाती है. भागते हुए सात घोड़ों की तस्वीर लगाने से परिवार के सदस्यों की तरक्की के द्वार खुल जाते हैं.

बांस के पौधे- इसे लगाने से घर की सुंदरता तो बढ़ती ही है. साथ ही घर के सदस्यों की अच्छी सेहत और दीर्घायु होती है. जहां पूरा परिवार एक साथ बैठता हो, वहां बांस का पौधा लगाना चाहिए.

फर्नीचर- घर में सोफे, कुर्सियां डालने से पहले ध्यान देना चाहिए कि उन पर बैठने वाले लोगों का मुख किस दिशा में है. फर्नीचर को इस तरह व्यवस्थित करना है कि बैठने वाले का मुंख, मुख्य द्वार की ओर होना चाहिए. फर्नीचर अष्टकोणीय या वृत्ताकार आकार में भी डालना शुभ माना जाता है.

दर्पण- घर की सजावट में दर्पण का अपना अलग ही महत्व होता है. फेंगशुई के अनुसार इसे। लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है. दर्पण को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.

फिश टैंक- फिश टैंक भी घर की साज सज्जा में विशेष भूमिका निभाता है. घूमती, तैरती मछलियां सौभाग्य का प्रतीक माना जाती है. फिश टैंक को उत्तर दिशा में रखना अच्छा होता है.

कछुआ- घर की सज्जा के लिए किसी पानी के जार में कछुआ डालकर उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इससे बीमारियों का अंत होता है.

लटकती हुई घड़ी- घड़ी सभी के घरों में होती है. लेकिन लटकती हुई घड़ी का अपना अलग ही महत्व होता है. घड़ी की आवाज से घर का माहौल खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है.

लव वर्ड- यदि आप मछलियों के जोड़े को घर की सज्जा में उपयोग करते हैं. तो उससे उन्नति और सुख का वास होता है.

कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

-घर के पूर्व दिशा के कोने में बहते हुए जल की तस्वीर लगानी चाहिए. इससेे सौभाग्य के द्वार खुलते हैं.

-जहां धन दौलत रखने की जगह होती है वहां हंसता हुआ बुद्धा लगाने से धन में वृद्धि होती है.

-घर में बंद घड़ी नहीं लगानी चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

-घर की रसोई का रंग सफेद, हरा, पीला, नारंगी और लाल शुभ माना जाता है.

यदि आप फेंगशुई के इन उपायों को कुछ दिनों तक ही करते है. तो आधी से ज्यादा दिक्कतें आपकी कम हो जाएंगी.

जरूर पढ़े:-

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा होना चाहिए पूजा घर

Tags

Share this story