Aaj ka Panchang (04 May 2022): आज है विनायक चतुर्थी, इस तरह से खुश होंगे गणपति...जानिए आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Aaj ka Panchang (04 May 2022): हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है. इसी के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग ज्योतिष शास्त्र के पांच अंगों से मिलकर बना होता है.
जिसके द्वारा ही व्यक्ति को प्रतिदिन के मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा और सूर्य की स्थिति, वार, योग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है.
ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं....
यहां पढ़िए आज का पंचांग (Aaj ka panchang)....
दिनांक: 04 मई 2022
दिन: बुधवार
ऋतु: वसंत
अयन: उत्तरायण
माह: वैशाख
पक्ष: शुक्ल
दिशासूल: उत्तर
सूर्य: मेष राशि
चंद्र: वृष राशि
सूर्योदय: प्रात: 05:38
सूर्यास्त: सायं 06:58
आज का व्रत: विनायक चतुर्थी
योग: अतिगंड (सायं 05:07 तक)
करण: गर (प्रात: 07:32 तक)
तिथि: तृतीया उसके बाद चतुर्थी (प्रात: 07:32 तक)
नक्षत्र: मृगशिरा (रात 12:00 तक)
शुभ मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त: (00:00 से 00:00 तक)
विजय मुहूर्त: (प्रात: 02:27 से 03:19 तक)
अमृत काल (प्रात: 08:23 से 10:11 तक)
गोधली मुहूर्त: ( सुबह 06:17 से 06:41 तक)
ब्रह्म मुहूर्त: (प्रात: 04:22 से लेकर 05:10 बजे तक)
राहुकाल:( दोपहर 12:18 से 01:58 तक)
शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079
उपाय: आज विनायक चतुर्थी के दिन गणपति जी की आराधना करें. आज के दिन गणेश स्तुति या गणेश चालीसा का पाठ करने से आपके सारे अधूरे काम पूर्ण होंगे.
आज के दिन भगवान गणेश जी को लड्डू का भोग लगाने से आपका सोया हुआ भाग्य जाग्रत होता है.