Aaj ka Panchang: 18 और 19 अगस्त, पंचांग के अनुसार जानिए किस दिन जन्माष्टमी मनाना रहेगा फलदाई?
Aaj ka Panchang: हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है. इसी के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग ज्योतिष शास्त्र के पांच अंगों से मिलकर बना होता है. जिसके द्वारा ही व्यक्ति को प्रतिदिन के मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा और सूर्य की स्थिति, वार, योग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज का पंचांग (Aaj ka panchang) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं....
यहां पढ़िए आज का पंचांग (Aaj ka panchang)....
दिनांक: 18 अगस्त 2022
दिन: गुरुवार
ऋतु: वर्षा
अयन: दक्षिणायान
माह: भाद्र
पक्ष: कृष्ण
दिशासूल: उत्तर
सूर्य: सिंह राशि
चंद्र: वृष राशि
भद्रा: (05:33 AM से 08:46 PM तक)
सूर्योदय: प्रात: 05:51 AM
सूर्यास्त: सायं 06:59 PM
आज का व्रत: जन्माष्टमी
योग: वृद्धि (08:42 PM तक)
करण: वणिज (11:37 PM तक)
तिथि: सप्तमी उपरांत अष्टमी (09:20 PM तक)
नक्षत्र: भरणी (11:35 PM तक)
शुभ मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त: (11:53 PM से 12:42 PM)
विजय मुहूर्त:(02:32 PM से 03:29 PM)
अमृत काल (06:28 AM से 08:10 AM)
गोधली मुहूर्त: (06:46 PM से 07:19 PM)
ब्रह्म मुहूर्त: (04:31 AM से 05:19 AM)
राहुकाल:(02:06 PM से 03:42 PM)
शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079
उपाय: आज बृहस्पति वार के दिन विष्णु भगवान की आराधना करें. आज के दिन केले की पूजा करने से लाभ होगा. अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है, तो निश्चित उपाय करने पर आपको लाभ होगा. आज के दिन आप पीले वस्त्र धारण करें और चावल खाने से परहेज करें. आज के दिन विष्णु भगवान का जलाभिषेक करें. आज के दिन खीर बनाकर उसे गरीबों में प्रसाद के तौर पर बांटें, आपको लाभ होगा.
इस जन्माष्टमी वृद्धि योग और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में वृद्धि योग में श्री कृष्ण तथा राधा जी की पूरा करने का अनन्य लाभ प्राप्त होगा. साथ अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी. ऐसे में वृद्धि योग का आरंभ 17 अगस्त को 8:57 से होगा, जो 18 अगस्त की रात 8:42 तक मौजूद रहेगा. ध्रुव योग की बात करें, तो यह योग 18 अगस्त को 8:41 से शुरू होगा तथा 19 अगस्त की रात 8:59 पर समाप्त होगा.